/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/QaiZq3JtCkRvmwFECu7u.jpg)
Stock Market in 2024 : इस साल निफ्टी में अबतक 8.5 फीसदी तेजी आई है. वहीं सेंसेक्स में 7.36 फीसदी तेजी आ चुकी है. (Pixabay)
Best Performing Smallcap Stocks : साल 2024 में भी स्मॉलकैप शेयरों (smallcap shares) का जोर जारी है. हालांकि इस साल कई बार मिडकैप (midcap stocks) और स्मॉलकैप बबल का जिक्र आया और लोगों को लगा कि ये बुलबुला कभी भी फूट सकता है, लेकिन निवेशकों का भरोसा दोनों ही सेगमेंट पर बना हुआ है. खासतौर से स्मॉलकैप की बात करें तो साल 2024 में अब तक बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 25 फीसदी तेजी आ चुकी है. वहीं अलग अलग शेयरों की बात करें तो कई ऐसे स्टॉक हैं, जिनमें 6 महीने से भी कम समय में 100 फीसदी से 350 फीसदी रिटर्न मिल चुका है.
साल 2024 में बाजार 8.5% चढ़ा
इस साल की बात करें तो शेयर बाजार में करीब 8.5 फीसदी मजबूत (stock market in 2024) हुआ है. 2024 में निफ्टी में अबतक 8.5 फीसदी तेजी आई है. वहीं सेंसेक्स में 7.36 फीसदी तेजी आ चुकी है. इस दौरान बैंक निफ्टी में 7 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है. हालांकि इस दौरान निफ्टी आईटी इंडेक्स में करीब 2 फीसदी गिरावट आई है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 25 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स इस दौरान 22 फीसदी मजबूत हुआ है. ब्रॉडर मार्केट 1 जनवरी से अबतक करीब 15 फीसदी चढ़ा है.
125-350% रिटर्न वाले 15 स्मॉलकैप
वारी रिन्यूवेबल : 362%
कोचिन शिपयार्ड : 230%
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) : 222%
जीई टीएंडडी इंडिया : 220%
शक्ति पंप्स : 207%
आजाद इंजीनियरिंग : 188%
मॉशिप टेक्नोलॉजीज : 185%
जुबिलेंट इंडस्ट्रीज : 159%
ऑटोमोटिव स्टैंप : 147%
किर्लोस्कर ब्रदर्स : 136%
एजिस लॉजिस्टिक्स : 136%
गणेश हाउसिंग : 135%
PTC इंडस्ट्रीज : 129%
HUDCO: 126%
पूर्वांकरा : 125%
इन स्मॉलकैप ने भी दिया डबल रिटर्न
नेटवेब टेक्नोलॉजी : 118%
IFCI: 117%
रेल विकास निगम : 113%
Sobha: 113%
हिताची एनर्जी : 111%
जुपिटर वैगंस : 108%
किर्लोस्कर ऑयल : 105%
गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स : 103%
ग्रॉफ्रे फिलिप्स : 103%
NBCC: 102%
HG इंफ्रा : 102%
पारस डिफेंस : 101%
भारत बिजली : 100%
मार्केट रेगुलेटर ने किया था अलर्ट
बीते दिनों स्मॉलकैप और मिडकैप सेगमेंट में जिस तरह से तेजी आई है, उसे देखते हुए मार्केट रेगुलेटर ने इन दोनों सेगमेंट को लेकर सावधान किया था. इसे स्मॉलकैप बबल और मिडकैप बबल की तरह देखा जाने लगा था. हालांकि निवेशकों का भरोसा इन सेग्मेंट पर कामय रहा है, जो इस साल दोनों इंडेक्स की मजबूती देखकर लगता है. वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि स्मॉलकैप में बढ़ रहा घरेलू पार्टिसिपेशन पर हैरान नहीं होना चाहिए. इसे स्मॉल के मजबूत फंडामेंटल का सपोर्ट है.
(Disclaimer: यहां स्मॉलकैप इक्विटी कैटेगरी में मिलने वाले रिटर्न को दिखाया गया है, यह निवेश की सलाह नहीं है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस किसी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)