/financial-express-hindi/media/media_files/SWr7sQ4sgbUjxxdWROTM.jpeg)
Investment Goal: निवेश का लक्ष्य लंबी अवधि का है तो निवेशक मिड और स्मॉल कैप के हाई ग्रोथ सेगमेंट में भाग ले सकते हैं. (Pixabay)
Rally in Smallcap Stocks in 2024: साल 2023 और 2024 के शुरूआती दिनों में जोरदार रैली के बाद अब स्मॉलकैप सेगमेंट में कुछ दबाव देखने को मिल रहा है. 2023 में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स का रिटर्न 60 फीसदी के आस पास रहा था, हालांकि 2024 में अबतक इसमें करीब 1 फीसदी कमजोरी देखने को मिली है. वहीं बीते 1 महीने में इसमें करीब 7 फीसदी कमजोरी आई है. कुछ शेयरों में 2024 में करेक्शन देखने को मिला है, वहीं कई शेयर ऐसे हैं, जिनमें 3 महीने से भी कम समय में 50 फीसदी से 230 फीसदी रिटर्न मिला है. हमने यहां ऐसे 20 शेयरों की लिस्ट दी है, जिनका रिटर्न 1 जनवरी से 21 मार्च 2024 के बीच 50 फीसदी या इससे ज्यादा रहा है.
2024 में बेस्ट रिटर्न वाले स्मॉलकैप स्टॉक
वारी रिन्यूबल टेक्नोलॉजीज: 230%
जुबिलेंट इंडस्ट्रीज: 108%
आजाद इंजीनियरिंग: 86%
गणेश हाउसिंग कॉर्प: 71%
Ge T&D इंडिया: 64%
एक्शन कंस्ट्रक्शन: 68%
इंफीबीम एवेन्यू: 64%
EIH Ltd: 67%
मंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स: 65%
सालासार टेक्नो इंजीनियरिंग: 61%
अजमेरा रियल्टी: 62%
KPI ग्रीन एनर्जी: 61%
Hercules Hoists: 57%
कल्याणी स्टील्स: 57%
eMudhra: 56%
SMS Pharma: 56%
कल्पतरू प्रोजेक्ट्स: 55%
सिग्नेचर ग्लोबल: 51%
Schneider Elect: 51%
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन: 50%
क्या वाकई फूट रहा है स्मॉलकैप का बुलबुला
हाल के दिनों में निवेशक स्मॉलकैप और मिडकैप को लेकर कुछ अलर्ट दिख रहे हैं. बीते दिनों स्मॉलकैप और मिडकैप सेगमेंट में जिस तरह से तेजी आई है, मार्केट रेगुलेटर ने भी इन दोनों सेगमेंट को लेकर सावधान किया है. इसे स्मॉलकैप बबल और मिडकैप बबल की तरह देखा जाने लगा है और एक डर बना है कि ये बबल फूट रहा है और आगे बड़ा नुकसान करा सकता है. हालांकि मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड का कहना है कि मिडकैप और स्मॉलकैप में परिस्थिति खराब नहीं दिख रही है.
कैसे हैं फंडामेंटल
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड का कहना है कि स्मॉलकैप में बढ़ रहा घरेलू पार्टिसिपेशन पर हैरान नहीं होना चाहिए. इसे स्मॉल के मजबूत फंडामेंटल का सपोर्ट है. FY2021-2023 के दौरान लार्ज कैप ने मिड-कैप के लिए 31 फीसदी और स्मॉल कैप के लिए 48 फीसदी की तुलना में 21 फीसदी की अर्निंग ग्रोथ दी है. यहां तक कि हाल ही में Q3FY2024 में, BSE500 की PAT ग्रोथ सालाना बेसिस पर 25.5 फीसदी थी, जो निफ्टी 50 की 16.30 फीसदी की तुलना में अधिक थी. आगे की बात करें तो FY2023-2025E भी मिड और स्मॉल कैप के लिए 31 फीसदी और 33 फीसदी की अर्निंग ग्रोथ यानी निरंतर मजबूती को दर्शा रहा है.
वैल्युएशन भी बेहतर हुआ
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड का कहना है कि स्मॉल कैप वैल्यूएशन में 29 फीसदी से गिरावट आई और यह 14 फीसदी पर आ गया है. स्मॉल कैप प्रीमियम बैंड में सेटल होने की प्रक्रिया में हैं. अगर निवेश का लक्ष्य लंबी अवधि का है तो निवेशक मिड और स्मॉल कैप के हाई ग्रोथ सेगमेंट में भाग ले सकते हैं.
(Disclaimer: इक्विटी कैटेगरी पर विचार म्यूचुअल फंड हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)