scorecardresearch

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस आईपीओ 13 गुना सब्सक्राइब, कल होंगे शेयर अलॉट, GMP से लिस्टिंग को लेकर क्या संकेत

Smartworks Coworking IPO : कस्टमाइज्‍ड मैनेज्ड वर्कस्पेस सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड का आईपीओ आज 14 जुलाई को अपने आखिरी दिन 13 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो गया है.

Smartworks Coworking IPO : कस्टमाइज्‍ड मैनेज्ड वर्कस्पेस सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड का आईपीओ आज 14 जुलाई को अपने आखिरी दिन 13 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Vikran Engineering, Vikran Engineering Listing on BSE and NSE, Vikran Engineering Stock Price,  IPO, Vikran Engineering Listing

Smartworks Coworking IPO : कंपनी अपने अनुभव और मार्केट में लीडरशिप का फायदा उठाकर अपने मुख्य बिजनेस को और बड़ा करना चाहती है. (Freepik)

Smartworks Coworking IPO Subscription Status Day 3 : कस्टमाइज्‍ड मैनेज्ड वर्कस्पेस सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड का आईपीओ आज 14 जुलाई को अपने आखिरी दिन 13 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो गया है. 15 जुलाई को सफल आवेदकों को शेयर अलॉट होंगे और 17 जुलाई को कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट (stock market listing) होंगे. 

Smartworks Coworking : सब्सक्रिप्शन स्टेटस 

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड का आईपीओ 14 जुलाई को शाम 4:30 बजे तक 13.33 गुना या 1,333 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. इस आईपीओ में कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 2.32 गुना भरा है. रिटेल निवेश्‍कों के लिए 10% कोटा रिजर्व है और यह 3.31 गुना या 331 फीसदी भरा है. QIB के लिए इसमें 75% पोर्शन रिजर्व है और यह हिस्सा 24.41 गुना भरा है. जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (NII) के लिए 15% पोर्शन रिजर्व है और यह हिस्सा 22.67 गुना या 2,267 फीसदी भरा है.

GMP : ग्रे मार्केट प्रीमियम 

Advertisment

स्‍मार्टवर्क्‍स कोवर्किंग का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 21 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यही ट्रेंड रहा तो कंपनी का स्‍टॉक अपर प्राइस बैंड 407 रुपये की तुलना में 428 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. यह प्रीमियम 5 फीसदी के करीब है. 

कंपनी के साथ रिस्‍क फैक्‍टर्स

भले ही कंपनी 15 शहरों में काम कर रही है, फिर भी इसकी कमाई का लगभग 76%-80% हिस्सा सिर्फ 4 बड़े शहरों से आता है. इससे अगर इन शहरों में कोई दिक्कत आती है, तो कंपनी पर असर पड़ सकता है.

जब कंपनी बड़ी या मिड साइज कंपनियों के साथ डील करती है, तो उसकी बातचीत करने की ताकत कम होती है. उसे कई बार ऐसे समझौते करने पड़ते हैं जो उसके लिए नुकसानदेह हो सकते हैं.

अगर मकान मालिक के साथ लीज का नया समझौता नहीं हो पाया, तो इससे कंपनी के कामकाज पर बुरा असर पड़ सकता है.

अभी कंपनी ग्राहकों को अच्छी तरह बनाए रख पा रही है, लेकिन अगर भविष्य में ग्राहक छोड़ने लगे तो कंपनी को नुकसान हो सकता है.

कंपनी की ग्रोथ रणनीति

कंपनी अपने अनुभव और मार्केट में लीडरशिप का फायदा उठाकर अपने मुख्य बिजनेस को और बड़ा करना चाहती है.

खर्च और कमाई को संतुलित करने के लिए किराये की दरों को लचीला रखने और मैनेज्ड कॉन्ट्रैक्ट्स को बढ़ाने की योजना है.

ऐसे नए रेवेन्यू सोर्स बढ़ाना जो मुनाफा ज्‍यादा दे सकें.

अपनी खुद की तकनीक को और मजबूत बनाकर काम को आसान और कम खर्चीला बनाना, जिससे भविष्य में उससे पैसे भी कमाए जा सकें.

पर्यावरण और सस्‍टेनेबिलिटी पर भी फोकस करना.

ब्रोकरेज का कंपनी के बारे में राय

ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्‍योरिटीज का कहना है कि स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस एक जानी-मानी कंपनी है जो अपने ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार ऑफिस और वर्कस्पेस मुहैया कराती है. इसके पास कई अलग-अलग तरह के ग्राहक हैं. कंपनी की कमाई ठीक है क्योंकि इसके काम करने के आंकड़े अच्छे हैं. जैसे कि ग्राहक बनाए रखने की दर करीब 87% (वित्त वर्ष 2025) और ऑफिस की बुकिंग 89% (जून 2025 तक) है.

वित्त वर्ष 2023 से 2025 के बीच कंपनी का रेवेन्‍यू, EBITDA और एडजस्‍टेड EBITDA में 39%, 42.2% और 117.6% की तेज ग्रोथ रही. लेकिन फिर भी कंपनी को नेट स्तर पर घाटा हो रहा है क्योंकि डिप्रिसिएशन (पुरानी चीजों की घटती कीमत) बहुत ज्यादा है. 407 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्‍युएशन FY25 EV/Adj. EBITDA के आधार पर 26.3 गुना है.

(Disclaimer: आईपीओ या कंपनी को लेकर विचार ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo stock market listing