/financial-express-hindi/media/post_banners/u1DjhWTgAK4CMdPkuPb0.jpg)
DRHP के मुताबिक इस आईपीओ के जरिए 1250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो सकते हैं.
Snapdeal IPO: दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्नैपडील का आईपीओ लाने की तैयारी हो रही है. स्नैपडील ने बाजार नियामक SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) के पास आईपीओ के जरिए पैसे जुटाने के लिए प्रारंभिक दस्तावेज फाइल किए हैं. सेबी के पास दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक इस आईपीओ के जरिए 1250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो सकते हैं. इसके अलावा करीब 3.07 करोड़ इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री की जाएगी.
जुटाए गए पैसों का ऐसे होगा इस्तेमाल
सेबी के पास दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी ऑर्गेनिक ग्रोथ इनीशिएटिव के लिए करेगी. इसके अलावा इन पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा. डीआरएचपी के मुताबिक इस इश्यू के लिए एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और जेएम फाइनेंशियल लीड मैनेजर हैं.