scorecardresearch

YES BANK ग्राहकों को बड़ी राहत: जितनी मर्जी उतना नि​काल सकेंगे पैसा, 3 दिन में हट सकती है पाबंदी

YES BANK ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है. बैंक से पैसे निकालने पर लगी निकासी से 3 दिन में पाबंदी हट सकती है.

YES BANK ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है. बैंक से पैसे निकालने पर लगी निकासी से 3 दिन में पाबंदी हट सकती है.

author-image
FE Online
New Update
Yes Bank, यस बैंक, cash withdrawal limit from Yes Bank, RBI, finance minister, nirmala sitharaman, cabinet approved reconstruction plan of yes bank, SBI, ICICI Bank

यस बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है. बैंक से पैसे निकालने पर लगी निकासी से 3 दिन में पाबंदी हट सकती है.

Yes Bank, यस बैंक, cash withdrawal limit from Yes Bank, RBI, finance minister, nirmala sitharaman, cabinet approved reconstruction plan of yes bank, SBI, ICICI Bank यस बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है. बैंक से पैसे निकालने पर लगी निकासी से 3 दिन में पाबंदी हट सकती है.

Yes Bank Withdrawal Limit: निजी क्षेत्र के यस बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है. बैंक से पैसे निकालने पर लगी निकासी से 3 दिन में पाबंदी हट सकती है. खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने यस बैंक रीकंस्ट्रक्शन प्लान पर कैबिनेट की मीटिंग के बाद यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यस बेंक का रीकंस्ट्रक्शन प्लान मंजूर हो गया है. इसके बारे में जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के 3 दिन बाद निकासी से पाबंदी हट जाएगी. बता दें कि अभी बैंक के ग्राहकों पर आरबीआई ने मंथली निकासी के लिए 50 हजार रुपये की लिमिट तय कर दी है.

Advertisment

रीकंस्ट्रक्शन प्लान मंजूर

वित्त मंत्री ने कहा कि यस बैंक के रीकंस्ट्रक्शन प्लान को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इसके बारे में विस्तार से आगे जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि एसबीआई के लिये यस बैंक में 26 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के लिये तीन साल की बंधक अवधि होगी. इसी प्रकार अन्य निवेशकों के मामले में 75 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के लिये भी इतने ही समय की बंधक अवधि होगी.

वहीं, एसबीआई ने बोर्ड मीटिंग के बाद यह जानकारी दी है कि वह यस बैंक में 7250 करोड़ रुपये निवेश करेगा. यह बैंक की 49 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इस प्लान के तहत एसबीआई 10 रुपये प्रति शेयर के आधार पर कुल 725 करोड़ शेयर खरीदेगा. इसके अलावा 5000 करोड़ रुपये अन्य इन्वेस्टर्स द्वारा बैंक में डाला जा सकता है. इस लिहाज से बैंक में कुल 12500 करोड़ का निवेश हो सकता है.

ICICI बैंक 1000 करोड़ तक करेगा निवेश

वहीं, आईसीआईसीआई बैंक की ओर से भी यह साफ कर दिया गया है कि वह यस बैंक में 1000 करोड़ रुपये तक निवेश करेगा. इसके अलावा एचडीएफसी भी बैंक में निवेश कर सकता है. खबर है कि दमानी और राकेश झुनझुनवाला भी बैंक में निवेश कर सकते हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि यस बैंक का अथॉराइज्ड कैपिटल 1100 करोड़ से बढ़ाकर 6200 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

बैंक से निकासी पर लिमिट

बता दें कि 6 मार्च को रिजर्व बैंक ने यस बैंक का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया था. साथ ही बैंक से मंथली निकासी पर 50 हजार रुपये की लिमिट तय कर दी थी. पहले यह निकासी सिर्फ यस बैंक के एटीएम से करने की बात कही गई. हालांकि बाद में ग्राहकों को राहत देते हुए किसी भी बैंक के एटीएम से निकासी को मंजूरी दे दी गई. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के केंद्रीय बोर्ड ने गुरुवार को एक बैठक में मामले पर चर्चा की. फिर बाजारों को सूचित किया कि यस बैंक से संबंधित मामले पर गुरुवार को बैंक के केंद्रीय बोर्ड की बैठक में चर्चा की गई और बोर्ड ने बैंक में निवेश अवसर तलाशने के लिए सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है.

Sbi Yes Bank Nirmala Sitharaman