/financial-express-hindi/media/post_banners/lrd6nF0vSL0nbjt7lK36.jpg)
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की चौथी सीरीज आज से सब्सक्रिप्सन के लिए चालू हो गया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/2I7iERuXrNzTkH5k02nG.jpg)
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की चौथी सीरीज आज से सब्सक्रिप्सन के लिए खुल गई है. 6 जुलाई से 10 जुलाई तक यह निवेशकों के लिए खुला रहेगा. गोल्ड बांड के लिए इस बार सरकार ने इश्यू प्राइस 4,852 रुपये प्रति ग्राम यानी 48520 रुपये प्रति 10 ग्राम तय किया है. वहीं, अगर ऑनलाइन गोल्ड बांड खरीदते हैं तो हर ग्राम पर 50 रुपये की छूट भी मिलेगी. ऑनलाइन इन्वेस्टर्स के लिए इश्यू प्राइस 4,802 रुपये प्रति ग्राम यानी 48020 प्रति 10 ग्राम होगा. अगर आप भी सोने में तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं तो सॉवरेन गोल्ड बांड आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.
क्या कहना है एक्सपर्ट का
एमके वेल्थ मैनेजमेंट के रिसर्च हेड, डॉ जोसेफ थॉमस का कहना है कि मौजूदा समय में निवेशकों को अपना पोर्टफोलियो बैलेंस करने के लिए कुल अलोकेशन का 5 फीसदी सोने में रखना चाहिए. इसके लिए गोल्ड बांड बेहतर विकल्प है. इसकी सबसे यूनिक क्वालिटी है कि यह केंद्र सरकार द्वारा समर्थित है, जिसे आरबीआई द्वारा जारी किया जाता है. इसमें सालाना 2.5 फीसदी की दर से ब्याज भी मिलता है. वहीं इसमें फिजिकल गोल्ड की तरह मैनेज करने का झंझट नहीं होता है. लांग टर्म का लक्ष्य रखने वालों को इसमें पैसा लगाने की सलाह है.
फिजिकल गोल्ड की बजाए क्यां फायदेमंद
पारंपरिक तौर पर सोना खरीदने की तुलना में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में कई तरह के अतिरिक्त फायदे मिलते हैं. सोने की कीमतों में इजाफे के अलावा भी आपको 2.5 फीसदी की दर से अतिरिक्त ब्याज भी मिलता है. भारत सरकार द्वारा समर्थित होने से डिफॉल्ट का खतरा नहीं होता है. फिजिकल गोल्ड की बजाए मैनेज करना आसान और सेफ होता है. इसमें एग्जिट के आसान विकल्प हैं. गोल्ड बांड के अगेंस्ट लोन की सुविधा मिलती है.
पिछली सीरीज को बेहतर रिस्पांस
इस साल सॉवरेन गोल्ड बांड को निवेशकों का भी याानदार रिस्पांस मिला है. सरकार ने मई महीने में सॉवरेन गोल्ड बांड के जरिए 25 लाख यूनिट बेचकर 1168 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की है. इससे पहले अक्टूबर 2016 में सबसे ज्यादा 1082 करोड़ का गोल्ड बांड सरकार ने बेचा था. मई सीरीज में गोल्ड बॉन्ड को 11 से 15 मई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था, जिसमें एक यूनिट का भाव 4590 रुपये था. गोल्ड बांड के अप्रैल सीरीज में सरकार को 822 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. अबतक कुल 39 इश्यू जारी हो चुके हैं.
1 ग्राम भी खरीद सकते हैं सोना
कोई शख्स एक वित्त वर्ष में मिनिमम 1 ग्राम और मैक्सिमम 4 किलोग्राम तक वैल्यू का बॉन्ड खरीद सकता है. हालांकि किसी ट्र्स्ट के लिए खरीद की अधिकतम सीमा 20 किग्रा है.
कहां से खरीद सकते हैं
गोल्ड बॉन्ड को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके अलावा इसकी बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), चुनिंदा डाकघरों और एनएसई व बीएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंज के जरिए भी होगी.
सोने में आएगी तेजी
एक्सपर्ट का कहना है कि यूएस, चीन, इंडिया और ईरान के बीच जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ना सोने के लिए एक बार फिर सपोर्टिव रहा है. वहीं कोरोना वायरस की दूसरी लहर की आशंका में सेफ हैवन के रूप में सोने में एक बार फिर खरीददारी तेज हुई है. ग्रोथ को लेकर अनिश्चितता बरकरार हैं, सोना दिवाली तक 52 हजार प्रति 10 ग्राम का स्तर दिखा सकता है. ऐसे में गोल्ड बांड में निवेश फायदा के सौदा है.