scorecardresearch

SGB Scheme 2021-22: 17 मई को खुलेगा गोल्ड बांड का सब्सक्रिप्शन, RBI ने तय किया यह इशू प्राइस

Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22: निवेशकों के लिए गोल्ड में निवेश का सुनहरा मौका है.

Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22: निवेशकों के लिए गोल्ड में निवेश का सुनहरा मौका है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22 Gold bond issue price FIXED subscription opens May 17

17 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे सोवरेन गोल्ड बांड के लिए केंद्रीय बैंक RBI ने 4777 रुपये प्रति दस ग्राम का भाव तय किया है.

Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22: गोल्ड निवेशकों के लिए निवेश का सुनहरा अवसर है. केंद्र सरकार ने मई 2021 से सितंबर 2021 के बीच Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22 के तहत गोल्ड बांड्स को छह ट्रेंचेज में इशू करने का फैसला किया है. सोवरेन गोल्ड बांड स्कीम स्कीम की पहली ट्रेंच 17 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी. इसके लिए केंद्रीय बैंक RBI ने 4,777 रुपये प्रति ग्राम का भाव तय किया है. हालांकि ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल मोड से पेमेंट करने पर 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट भी मिलेगा. इसमें सब्सक्रिप्शन के लिए 21 मई तक मौका मिलेगा और बांड्स 25 मई को इशू होंगे.आरबीआई केंद्र सरकार के बिहाफ पर इन बांड्स को इशू करती है.

आरबीआई द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक बांड का नॉमिनल वैल्यू जिस समय सब्सक्रिप्शन के लिए खुलता है, उसके पिछले हफ्ते के अंतिम तीन दिनों में 999 शुद्धता के गोल्ड की क्लोजिंग प्राइस के औसत के बराबर तय किया जाता है. 17 मई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे सोवरेन गोल्ड बांड के लिए यह प्राइस 4,777 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है.

Advertisment

396 रुपये के माउथवाश के बदले मिला 13 हजार का Redmi Note 10, Amazon की एक पॉलिसी के चलते रिटर्न करना भी संभव नहीं

ऑनलाइन पेमेंट करने पर 50 रुपये प्रति दस ग्राम की छूट

आरबीआई के साथ विचार कर सरकार ने बांड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल मोड में पेमेंट करने पर 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट देने का फैसला किया है. यानी ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बांड का इशू प्राइस 4,727 रुपये प्रति ग्राम ही पडे़गा.

इन बांड्स की बैंक्स (स्माल फाइनेंस बैंक्स और पेमेंट बैंक्स को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसएचसीआईएल), चुनिंदा डाकघरों और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज व बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज जैसे मान्यताप्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों के जरिए बिक्री की जाएगी.

SGB को लेकर कुछ नियम

  • इन बांड्स में गोल्ड के न्यूनतम 1 ग्राम के बराबर निवेश कर सकेंगे. इंडिविजुअल को अधिकतम 4 किग्रा, एचयूएफ को 4 किग्रा और ट्रस्ट्स व इसके समान कंपनियों को एक वित्त वर्ष में अधिकतम 20 किग्रा गोल्ड के बराबर बांड में निवेश करने की अनुमति है.
  • बांड की मेच्योरिटी अवधि 8 वर्ष की है जिसमें 5 साल के बाद अगले इंटेरेस्ट पेमेंट डेट्स पर एग्जिट करने का विकल्प मिलता है.
  • इसके लिए केवाईसी का वही नियम है जो फिजिकल गोल्ड के लिए है.
  • गोल्ड बांड मेच्योरिटी पर यह टैक्स फ्री होता है. वहीं इसमें एक्सपेंस रेश्यो कुछ भी नहीं है. भारत सरकार द्वारा समर्थित होने से डिफॉल्ट का खतरा नहीं होता है.
Sovereign Gold Bonds Scheme