scorecardresearch

Sovereign Gold Bond: बाजार से सस्ता सोना खरीदने का मौका, इतनी प्राइस हुई है तय, यहां जानिए निवेश पर टैक्स बेनेफिट्स से लेकर अन्य डिटेल्स

Sovereign Gold Bond: गोल्ड निवेशकों को सोने में निवेश का शानदार मौका आज से खुल रहा है, वह भी बाजार से सस्ते भाव पर.

Sovereign Gold Bond: गोल्ड निवेशकों को सोने में निवेश का शानदार मौका आज से खुल रहा है, वह भी बाजार से सस्ते भाव पर.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Sovereign Gold Bond scheme opens Monday 25TH OCTOBER KNOW HERE Issue price TAX BENEFITS AND other details

गोल्ड बॉन्ड सब्सक्रिप्शन के लिए 25-29 अक्टूबर के बीच खुला रहेगा और इसका सेटलमेंट 2 नवंबर को होगा यानी कि इसे अगले महीने निवेशकों को जारी किया जाएगा. (Image- Reuters)

Sovereign Gold Bond: गोल्ड निवेशकों को सोने में निवेश का शानदार मौका आज से खुल रहा है, वह भी बाजार से सस्ते भाव पर. बाजार में सोना 48 हजार रुपये के करीब भाव पर है जबकि सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत महज 47150 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर निवेश कर सकते हैं. सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की वर्तमान किश्त सब्सक्रिप्शन के लिए 25-29 अक्टूबर तक खुली रहेगी जिसका भाव गोल्ड के 4765 रुपये प्रति ग्राम पर फिक्स किया गया है. वित्त मंत्रालय ने शनिवार को इसकी जानकारी दी थी. ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल मोड में भुगतान करने पर निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट भी मिलेगा यानी कि डिजिटल मोड में इसमें गोल्ड के 4715 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर निवेश किया जा सकता है.

Gold Bonds निवेशकों के लिए खुशखबरी, FY22 की दूसरी छमाही में SGB की चार ट्रेंच होगी लॉन्च, जानिए कब मिलेगा निवेश का मौका

Advertisment

गोल्ड बॉन्ड में हुए निवेश का एक फायदा टैक्स को लेकर भी है. इनमें निवेश पर सालाना 2.5 फीसदी की दर से छमाही ब्याज मिलता है जिस पर टैक्स देनदारी बनती है. हालांकि बॉन्ड से हुए कैपिटल गेन पर कोई टैक्स देनदारी नहीं बनती है जिससे यह आकर्षक निवेश साबित होता है. गोल्ड बॉन्ड सब्सक्रिप्शन के लिए 25-29 अक्टूबर के बीच खुला रहेगा और इसका सेटलमेंट 2 नवंबर को होगा यानी कि इसे अगले महीने निवेशकों को जारी किया जाएगा.

Sovereign Gold Bonds से जुड़ी खास बातें

  • गोल्ड बॉन्ड के भाव सब्सक्रिप्शन अवधि के पिछले हफ्ते के अंतिम तीन वर्किंग डेज में 999 शुद्धता वाले गोल्ड के औसतन भाव के आधार पर तय किए जाते हैं. 999 शुद्धता वाले गोल्ड के भाव इंडियन बूलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) प्रकाशित करती है.
  • ऑनलाइन आवेदन और पेमेंट करने पर निवेशकों कों 50 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
  • बॉन्डों की बिक्री स्माल फाइनेंस और पेमेंट बैंकों को छोड़कर शेड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, चुनिंदा डाकघरों, एनएसई और बीएसई के जरिए होगी.
  • निवेशकों को हर छह महीने पर 2.5 फीसदी की सालाना दर से निवेश के नॉमिनल वैल्यू पर ब्याज मिलेगा.

Buying Gold On Diwali: इस दिवाली दुकान से सोना खरीदें या फिर डिजिटल गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में लगाएं पैसे? जानें क्या है बेस्ट ऑप्शन

  • गोल्ड बॉन्ड के जरिए कम से कम 1 ग्राम गोल्ड में निवेश करना होगा. इसके अलावा इंडिविजुअल्स को अधिकतम 4 किग्रा और ट्रस्ट जैसी एंटिटीज को एक वित्त वर्ष में अधिकतम 20 किग्रा गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने की मंजूरी है.
  • इन बॉन्डों का टेन्योर 8 साल होगा. हालांकि पांच साल तक होल्ड करने के बाद अगली ब्याज अदायगी तिथि को अपनी पूंजी निकाल सकते हैं.
  • रिडेंप्शन प्राइस आईबीजीए द्वारा प्रकाशित पिछले तीन वर्किंग डेज में 999 शुद्धता वाले गोल्ड के औसतन बंद भाव के आधार पर तय होगा.
  • बॉन्ड में निवेश पर जो ब्याज मिलेगा, उस पर टैक्स चुकाना होगा लेकिन रिडेंप्शन पर जो कैपिटल गेन होगा, उस पर इंडिविजुअल की टैक्स देनदारी नहीं बनती है.
  • ये बॉन्ड स्टॉक एक्सचेंज पर भी ट्रेड होते हैं.
Gold Bond Scheme Sovereign Gold Bonds Scheme