/financial-express-hindi/media/post_banners/KEOXStw5k1ZmQ689hBB5.jpg)
S&P; on Adani Transmission: एनएसई पर अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 1.37% गिरकर 1,003.55 रुपये पर आ गए.
S&P on Adani Transmission: जब से अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है, तब से ग्रुप मुश्किल में है. अब खबर आ रही है कि एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P global ratings) ने गुरुवार को अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) के लिए अपना ईएसजी इवैल्यूएशन (ESG Evaluation) 'अंडर रिव्यू' रखा है. पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) इवैल्यूएशन की निगरानी करते समय एसएंडपी 'अंडर रिव्यू' शब्द का इस्तेमाल करती है. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने एक बयान में कहा है कि वह भारतीय रेगुलेटर द्वारा किसी भी जांच और अडानी समूह द्वारा किसी भी अतिरिक्त खुलासे सहित सभी घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी करेगी.
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स का क्या है कहना?
एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा, "ग्रुप गवर्नेंस और डिस्क्लोजर से संबंधित आरोप फंड प्रदाताओं और एटीएल के विकास के समर्थन में बिजनेस पार्टनर के एपेटाइट को प्रभावित कर सकते हैं. इससे कंपनी के लिए फाइनेंशियल और ऑपरेशनल जोखिम बढ़ सकते हैं." एसएंडपी ने आगे कहा कि उसका लक्ष्य आने वाले महीनों में ईएसजी मूल्यांकन की समीक्षा पूरी करना है. हम अपने ईएसजी मूल्यांकन पर आरोपों के प्रभाव का जल्द आकलन करेंगे. गौरतलब है कि अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी निजी इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है. इसमें अडानी परिवार की 74.19 फीसदी हिस्सेदारी है.
डीबी पावर के अधिग्रहण की अडानी ग्रुप की कोशिश नाकाम, पूरी नहीं हो पाई 7017 करोड़ रुपये की डील
अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में गिरावट
24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडानी समूह पर एकाउंटिंग धोखाधड़ी और स्टॉक हेरफेर का आरोप लगाने के बाद से दबाव में है. हालांकि कंपनी ने सभी आरोप को "दुर्भावनापूर्ण", "आधारहीन" और "भारत पर सुनियोजित हमला" बताते हुए इनकार किया है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से समूह की लिस्टेड कंपनियों को पिछले तीन हफ्तों में बाजार मूल्य में 125 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है. रिपोर्ट प्रकाशित होने के कुछ ही दिनों के भीतर अडानी समूह की लिस्टेड कंपनियों को 9 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ. अधिकांश शेयर आज हरे रंग में कारोबार कर रहे थे, जबकि एनएसई पर अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 1.37% गिरकर 1,003.55 रुपये पर आ गए.