/financial-express-hindi/media/post_banners/XYpJcVyld0YumO3cMigU.jpg)
केमिकल कंपनी एथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries) अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है.
Aether Industries IPO: स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी एथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries) अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है. यह आईपीओ 1,000 करोड़ रुपये का हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, कंपनी अगले सप्ताह अपना ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने की योजना बना रही है. पब्लिक इश्यू पर कंपनी को सलाह देने के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड को मर्चेंट बैंकर के रूप में नियुक्त किया गया है.
केमिकल कंपनियों ने निवेशकों को दिया है अच्छा रिटर्न
दुनिया भर की कंपनियां महामारी की वजह से अल्टरनेट सप्लाई सॉल्यूशन की तलाश कर रही है, क्योंकि वे चीन पर निर्भरता कम करना चाहते हैं और लोकल सप्लाई चेन या अल्टरनेटिव चेन डेवलप करना चाहते हैं. नतीजतन, कई भारतीय कंपनियों ने चीन से सप्लाई में आ रही दिक्कतों से निपटने के लिए ग्लोबल केमिकल प्लेयर्स का रूख कर रहे हैं. हाल ही में लिस्टेड स्पेशियलिटी केमिकल कंपनियों में लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स, रोसारी बायोटेक, क्लीन साइंस टेक्नोलॉजीज, तत्त्व चिंतन और एमी ऑर्गेनिक्स के शेयरों ने अपने इश्यू प्राइस से 40 फीसदी से 200 फीसदी की रेंज में रिटर्न दिया है.
जानें कंपनी के बारे में
- एथर इंडस्ट्रीज की शुरुआत साल 2013 में एक R&D यूनिट के तौर पर हुई थी. साल 2017 में कंपनी ने कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया.
- कंपनी फार्मास्युटिकल, एग्रो केमिकल, मटेरियल साइंस, इलेक्ट्रॉनिक केमिकल, हाई परफॉर्मेंस फोटोग्राफी और तेल व गैस इंडस्ट्री सेगमेंट में काम करती है. वर्तमान में इसकी क्षमता 4,000 मीट्रिक टन से अधिक है.
- सूरत-बेस्ड इस कंपनी ने हाल ही में प्री-आईपीओ राउंड में White Oak Capital और IIFL से 100 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं.
- वित्त वर्ष 2011 में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू बढ़कर 450.23 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2010 में 301.87 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2011 में 75 प्रतिशत बढ़कर 71 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2010 में 39.6 करोड़ रुपये था.
- सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए 800-1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है और उम्मीद है कि वह अगले हफ्ते मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करेगी.