scorecardresearch

Spectrum Auction: 77,814 करोड़ रु के स्पेक्ट्रम की बिक्री, Reliance Jio सबसे बड़ी खरीदार

टेलिकॉम सचिव ने बताया कि दो दिनों में 77,814.80 करोड़ रुपये के एयरवेव्स खरीदे गए.

टेलिकॉम सचिव ने बताया कि दो दिनों में 77,814.80 करोड़ रुपये के एयरवेव्स खरीदे गए.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Spectrum Auction 77,814 crore rupees worth spectrum auctioned reliance jio biggest buyer

टेलिकॉम सचिव ने बताया कि दो दिनों में 77,814.80 करोड़ रुपये के एयरवेव्स खरीदे गए.

भारत की पांच सालों में हो रही स्पेक्ट्रम की पहली नीलामी मंगलवार को पूरी हो गई. टेलिकॉम सचिव ने बताया कि दो दिनों में 77,814.80 करोड़ रुपये के एयरवेव्स खरीदे गए. उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो सबसे बड़ी खरीदार रही, जिसने 57,122.65 करोड़ रुपये के ऑर्डर किए हैं. वहीं, वोडाफोन आइडिया ने नीलामी में 1,993.40 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम खरीदे हैं. टेलिकॉम सचिव अंशु प्रकाश ने कहा कि दो दिन की नीलामी में 77,814.80 करोड़ रुपये के 855.60 MHz स्पेक्ट्रम खरीदे गए हैं.

India’s Retail King: रिलायंस-अमेजन की लड़ाई में तेजी से बढ़ रहा ‘उड़ान’, 80% B2B ई-कॉमर्स मार्केट पर कब्जा

700 और 2500 MHz बैंड के लिए नहीं मिली बोली

Advertisment

सोमवार को शुरू हुई नीलामी के लिए 2,250 MHz से ज्यादा के स्पेक्ट्रम, जिसमें टेलिकॉम सिग्नल होते हैं, सात बैंड्स में हैं, इन्हें करीब 4 लाख करोड़ रुपये के रिजर्व या शुरुआती कीमत पर ऑफर किया गया था. बोलियां 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz और 2300 MHz में मिली थीं. लेकिन प्रीमियम 700 और 2500 MHz बैंड्स में एयरवेव्स के लिए कोई लेने वाले नहीं मिले.

स्पेक्ट्रम में नीलाम किया जा रहा लगभग एक तिहाई स्पेक्ट्रम 700 MHz बैंड में है, जो 2016 की नीलामी के दौरान पूरी तरह अनसोल्ड रहा था.

विश्लेषकों ने कहा कि ऐसा अधिकतर इसलिए है क्योंकि ऑपरेटर्स नए स्पेक्ट्रम बैंड में डायवरसिफाई नहीं करने की उम्मीद रहती है, जिनमें उपकरण में बड़े निवेश की जरूरत होती है. इसके मुकाबले दूसरे सब GHz बैंड कम कीमतों में उपलब्ध होते हैं.

(Input: PTI)

Spectrum Auction