scorecardresearch

Sresta Natural Bioproducts IPO: ऑर्गेनिक फूड कंपनी लाएगी 500 करोड़ का IPO, SEBI में दाखिल किए दस्तावेज

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, Sresta Natural Bioproducts के IPO के तहत, 50 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, Sresta Natural Bioproducts के IPO के तहत, 50 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Sresta Natural Bioproducts files draft papers with Sebi; aims to raise Rs 500-cr via IPO

ऑर्गेनिक फूड कंपनी श्रेष्ठ नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स लिमिटेड अपना आईपीओ लाने जा रही है.

Sresta Natural Bioproducts IPO: ऑर्गेनिक फूड कंपनी श्रेष्ठ नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स लिमिटेड (Sresta Natural Bioproducts) अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का यह शेयर 6 महीने में 15% गिरा, जानिए कोटक सिक्योरिटीज़ की क्या है सलाह?

Advertisment

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

  • ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस आईपीओ के तहत, 50 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, कंपनी के शेयरहोल्डर्स के द्वारा 70,30,962 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
  • कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए मिले फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी.
  • इसके अलावा, कर्ज के भुगतान में व सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा.
  • जेएम फाइनेंशियल और एक्सिस कैपिटल इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी के इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.

ITR Filing Due Date Extended: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख एक बार फिर आगे बढ़ी, जानिए क्या है नई डेडलाइन

कंपनी से जुड़ी डिटेल

  • हैदराबाद स्थित श्रेष्ठ नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स के पास '24 Mantra' का मालिकाना हक है. यह पैकेज्ड ऑर्गेनिक फूड सेगमेंट की एक बड़ी कंपनी है. बाजार सूत्रों के मुताबिक आईपीओ का आकार करीब 500 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.
  • श्रेष्ठ नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स लिमिटेड की स्थापना साल 2004 में कंपनी के प्रमोटर और एमडी राजशेखर रेड्डी सीलम ने की थी.
  • श्रेष्ठ नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स लिमिटेड कंपनी, ऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट्स की खरीद, प्रोसेसिंग, मैन्यूफैक्चरिंग, मार्केटिंग और रिसर्च व डेवलपमेंट के काम से जुड़ी हुई है.
  • सितंबर 2021 की स्थिति में, कंपनी का बिजनेस 34 देशों तक फैला हुआ है.
Ipo