scorecardresearch

Upcoming IPO: कमाई के लिए जेब में तैयार रखें पैसे, इन तीन कंपनियों के IPO को मिली SEBI की मंजूरी, चेक करें डिटेल

श्रेष्ठ नेचुरल (Sresta Natural Bioproducts), मैनी प्रिसिशन प्रोडक्ट्स (Maini Precision Products) और कैंपस एक्टिववियर (Campus Activewear) के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है.

श्रेष्ठ नेचुरल (Sresta Natural Bioproducts), मैनी प्रिसिशन प्रोडक्ट्स (Maini Precision Products) और कैंपस एक्टिववियर (Campus Activewear) के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Sresta Natural, Maini Precision, Campus Activewear get Sebi nod to float IPOs

आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है.

Sresta Natural, Maini Precision, Campus Activewear IPO: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. ऑर्गेनिक फूड कंपनी श्रेष्ठ नेचुरल (Sresta Natural Bioproducts), इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर मैनी प्रिसिशन प्रोडक्ट्स (Maini Precision Products) और स्पोर्ट्स व एथलेटिक फुटवियर बनाने वाली कंपनी कैंपस एक्टिववियर (Campus Activewear) के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है. इन कंपनियों ने दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 के बीच सेबी के साथ ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे. इन्हें 15-17 मार्च के दौरान सेबी से ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है. किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने से पहले सेबी का ऑब्जर्वेशन लेटर हासिल करना जरूरी होता है.

GDP Forecast Slashed: Fitch रेटिंग्स ने भारत के विकास दर अनुमान में की कटौती, 10.3% से घटाकर 8.5% की जीडीपी ग्रोथ रेट

Advertisment

Sresta Natural के IPO से जुड़ी डिटेल

ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, ऑर्गेनिक फूड कंपनी Sresta Natural अपने IPO के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इस आईपीओ के तहत, 50 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, कंपनी के शेयरहोल्डर्स द्वारा 70.30 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए मिले फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी. इसके अलावा, कर्ज के भुगतान में व सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा.

मैनी प्रिसिशन प्रोडक्ट्स के IPO से जुड़ी डिटेल

ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, मैनी प्रिसिशन प्रोडक्ट्स के आईपीओ के तहत 50 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, इसके प्रमोटरों द्वारा 30.30 लाख शेयरों की बिक्री की ओएफएस के तहत की जाएगी. ओएफएस में शेयर की पेशकश करने वालों में प्रमोटर सुदर्शन कुमार मैनी, रेवा मैनी, संदीप कुमार मैनी, गौतम मैनी और चेतन कुमार मैनी शामिल हैं. इस आईपीओ के तहत, प्राप्त राशि का इस्तेमाल नेलामंगला में एक नए फैक्ट्री बिल्डिंग के निर्माण व मशीनरी खरीदने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, कर्ज चुकाने और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा.

HUL Outlook: 16 फीसदी गिरावट के बाद अब 25% मुनाफे का मौका, लक्स-रिन साबुन बेचने वाली एचयूएल में निवेश की सलाह दे रहे एक्सपर्ट

कैंपस एक्टिववियर के IPO से जुड़ी डिटेल

स्पोर्ट्स व एथलेटिक फुटवियर बनाने वाली कंपनी कैंपस एक्टिववियर के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर होगा. इसके तहत, कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 5.1 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. OFS के तहत शेयरों की पेशकश करने वालों में प्रमोटर हरि कृष्ण अग्रवाल और निखिल अग्रवाल शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें TPG ग्रोथ III SF Pte लिमिटेड और QRG एंटरप्राइजेज लिमिटेड जैसे निवेशक शामिल हैं. फिलहाल कंपनी में प्रमोटरों की 78.21 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा, TPG ग्रोथ और QRG एंटरप्राइजेज की क्रमश: 17.19 फीसदी और 3.86 फीसदी हिस्सेदारी है.

कैम्पस एक्टिववियर ने साल 2005 में ‘कैंपस’ ब्रांड पेश किया. यह एक लाइफ स्टाइल-ओरिएंटेड स्पोर्ट्स और एथलीजर फुटवियर कंपनी है. यह पूरे परिवार के लिए एक डाइवर्स प्रोडक्ट पोर्टफोलियो प्रदान करती है. वित्तीय वर्ष 2020 में भारत में ब्रांडेड स्पोर्ट्स और एथलीजर फुटवियर इंडस्ट्री में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी लगभग 15 प्रतिशत है, जो वित्त वर्ष 2021 में बढ़कर लगभग 17 प्रतिशत हो गई है. जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को पब्लिक इश्यू पर बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Sebi Ipo