scorecardresearch

SSBA Innovations IPO: टैक्स पोर्टल TaxBuddy चलाने वाली कंपनी लाएगी आईपीओ, SEBI में दाखिल किए कागजात

SSBA Innovations इस IPO के ज़रिए 105 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

SSBA Innovations इस IPO के ज़रिए 105 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
SSBA Innovations TaxBuddy files Rs 105 cr IPO

टैक्स पोर्टल टैक्सबड्डी (TaxBuddy) चलाने वाली कंपनी एसएसबीए इनोवेशन (SSBA Innovations) अपना आईपीओ लाने जा रही है.

SSBA Innovations IPO: टैक्स पोर्टल टैक्सबड्डी (TaxBuddy) चलाने वाली कंपनी एसएसबीए इनोवेशन (SSBA Innovations) अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 105 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, यह IPO पूरी तरह फ्रेश शेयर इश्यू पर आधारित होगा.

Jayant Sinha in LS: विपक्ष को महंगाई नहीं मिल रही, क्योंकि देश में महंगाई कहीं है ही नहीं! बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा का चौंकाने वाला दावा

यहां होगा फंड का इस्तेमाल

Advertisment

आईपीओ के तहत मिलने वाली राशि में से 65.45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अधिग्रहण और बिजनेस डेवलपमेंट के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, 15.22 करोड़ रुपये का इस्तेमाल टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट के लिए और शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए किया जाएगा.

ITC Q1 Results: आईटीसी ने जारी किए जून तिमाही के नतीजे, मुनाफा 33.46% बढ़कर 4,462 करोड़ रुपये हुआ

जानिए कंपनी के बारे में

कंपनी एक टेक्नोलॉजी संचालित फाइनेंशियल सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली सर्विस प्लेटफॉर्म है जो टैक्स प्लानिंग और फाइलिंग, पर्सनल इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी और इंडिविजुअल, एचयूएफ, प्रोफेशनल्स, फर्मों और अपने प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड कंपनियों के लिए फंड जनरेट के लिए फाइनेंशियल सॉल्यूशन प्रदान करने का काम करती है. SSBA इनोवेशन की शुरुआत 2017 में हुई थी और इसके दो प्लेटफॉर्म हैं- TaxBuddy और Finbingo.

TaxBuddy को अक्टूबर, 2019 में लॉन्च किया गया था, जो असिस्टेड टैक्स (आईटीआर और जीएसटी) प्लानिंग और फाइलिंग, एडवाइजरी और आईटी नोटिस मैनेजमेंट की ऑफर करता है. फिनबिंगो को मई 2022 में लॉन्च किया गया था, जो प्लानिंग, एडवाइजरी और वेल्थ मैनेजमेंट सहित फाइनेंशियल सॉल्यूशन प्रदान करता है. कंपनी के आईपीओ के प्रबंधन के लिए सिस्टेमैटिक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज को नियुक्त किया गया है. कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Ipos Ipo