/financial-express-hindi/media/media_files/ewiml1s1PwQ2iNsT7xke.jpg)
IPO News : जियोग्राफिकल और प्रोडक्ट एक्सपेंशन के साथ मिड टर्म में कंपनी के रेवेन्यू में 20-25% के बीच ग्रोथ की संभावना है. (Freepik)
Standard Glass Lining IPO Share Allotment Today : इंजीनियरिंग इक्यूपमेंट बनाने वाली कंपनी स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के आईपीओ को 185 गुना से ज्यादा का तगड़ा सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं इसका ग्रे मार्केट में प्रीमियम भी लगातार हाई बना हुआ है. ओवरआल संकेत और कंपनी का आउटलुक देखें तो साल के इस पहले आईपीओ की स्टॉक मार्केट में दमदार एंट्री की उम्मीद बनी हुई है. आज आईपीओ के तहत शेयर अलाफटमेंट फाइनलाइज्ड होने की उम्मीद है. आपने सब्सक्राइब किया है तो अपना अलॉटमेंट स्टेटस बीएसई और रजिस्ट्रार की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
SGLTL IPO Subscription : 185.48 गुना सब्सक्राइब
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ ओवरआल 185 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है. आईपीओ का साइज 410.05 करोड़ रुपये था, जबकि इसे 53,238.58 करोड़ रुपये की बोली मिली है.
आईपीओ में करीब 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व था और यह कुल 327.76 गुना भरा है. इसमें करीब 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह ओवरआल 65.71 गुना भर चुका है. जबकि शेष 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था और यह कुल 275.21 गुना भरा है.
GMP : ग्रे मार्केट में प्रीमियम 64%
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज दिख रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 90 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 140 रुपये की तुलना में 64 फीसदी प्रीमियम है. जीएमपी से संके हैं कि 140 रुपये आईपीओ प्राइस की तुलना में यह स्टॉक 230 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
अलॉटमेंट स्टेटस चेक: BSE की वेबसाइट से
इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Standard Glass Lining डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
Big IPO : 30 में से 18 बिग साइज आईपीओ अच्छा रिटर्न देने में रहे फेल, क्या LIC और Paytm के बाद Hyundai का भी यही होगा हाल
अलॉटमेंट स्टेटस चेक: रजिस्ट्रार की वेबसाइट से
KFin Technologies Limited इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: https://kosmic.kfintech.com/ipostatus
ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम Standard Glass Lining टाइप करें.
इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें.
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.