scorecardresearch

Star Health: इस इंश्‍योरेंस स्‍टॉक में 52% रिटर्न पाने का मौका, 4 बड़े ब्रोकरेज ने लगाया है दांव

Star Health अपने आईपीओ प्राइस से भी अच्‍छे खासे डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. इसमें आगे हाई रिटर्न मिल सकता है.

Star Health अपने आईपीओ प्राइस से भी अच्‍छे खासे डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. इसमें आगे हाई रिटर्न मिल सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Buy Star Health

Star Health के स्‍टॉक पर एक साथ 4 दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं.

Star Health Share Price: आप अगर निवेश के लिए किसी ऐसे शेयर की तलाश में हैं, जिसका फंडामेंटल मजबूत हो और वैल्‍युएशन भी आकर्षक तो सेलिब्रिटी इन्‍वेस्‍टर्स रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो स्‍टॉक स्‍टार हेल्‍थ (Star Health and Allied Insurance Company) में निवेश कर सकते हैं. इस इंश्‍योंरेंस स्‍टॉक पर एक साथ 4 दिग्‍ग्‍ज ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने बड़े टारगेट के साथ इनमें निवेश की सलाह दी है. यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस से भी अच्‍छे खासे डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. झुनझुनवाला पार्टफोलियो के इस शेयर में इंश्‍योरेंस इंडस्‍ट्री में आने वाली ग्रोथ का फायदा मिलेगा. ब्रोकरेज की रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 से जुड़ी क्‍लेम और हॉस्पिटलाइजेशन रेट घटने से कंपनी का मुनाफा दिसबंर तिमाही में बढ़ने की उम्‍मीद है.

FY24: निवेश के लिए बेस्‍ट लार्जकैप और मिडकैप, नए साल में वैल्‍यू थीम रहेगी सुपरहिट

रिकॉर्ड हाई से 40 फीसदी छूट पर शेयर

Advertisment

Star Health शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयरों में शामिल रहा है. ट्रेंडलाइन के अनुसार अभी भी उनके पोर्टफोलियो में Star Health की 17.4 फीसदी हिस्‍सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 100,753,935 शेयर हैं. उनका पोर्टफोलियो वाइफ रेखा झुनझुनवाला संभाल रही हैं. रेखा झुनझुनवाला के पास भी कंपनी के 17,870,977 शेयर हैं. शेयर में बीते 1 साल में 26 फीसदी गिरावट आ चुकी है. वहीं यह अपने हाई 940 रुपये से करीब 41 फीसदी डिस्‍काउंट पर है. अभी शेयर 558 रुपये के करीब है. आईपीओ प्राइस 900 रुपये से भी यह करीब 30 फीसदी कमजोर हुआ है. कंपनी का आईपीओ 10 दिसंबर 2021 को आया था.

ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities

ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने Star Health में 800 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ निवेश करने की सलाह दी है. करंट प्राइस 525 रुपये के लिहाज से इसमें 52 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि इंश्‍योरेंस सेक्‍टर में कंपनी की पोजिशन मजबूत है, ऐसे में भारत के बीम सेक्‍टर में आने वाली ग्रोथ का इसे बड़ा फायदा मिलेगा. FY23E में कंपनी का PAT 630 करोड़ रहा है जो FY24E में 1000 करोड़ रह सकता है. नए रेगुलेशन से भी कंपनी को बूस्‍ट मिलेगा. कंपनी का नेटवर्क लगातार बढ़ रहा है.

4QFY23 Preview: बैंकिंग सेक्‍टर की कैसी रहेगी अर्निंग, किन शेयरों में निवेश दिलाएगा हाई रिटर्न

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने Star Health में 723 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ निवेश करने की सलाह दी है. करंट प्राइस 525 रुपये के लिहाज से इसमें 38 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज के अनुसार भारतीय बीमा बाजार अभी शुरूआती दौर के ही करीब है, आगे इसमें बड़े ग्रोथ की उम्‍मीद है. ऐसे में इसका फायदा कंपनी को होगा. कंपनी कई इनोवेटिव प्रोडक्‍ट ला रही है और नेटवर्क को मजबूत करने पर जोर है.

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल ने Star Health में 670 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ निवेश करने की सलाह दी है. करंट प्राइस 525 रुपये के लिहाज से इसमें 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज के अनुसार भारतीय बीमा बाजार में कंपनी की पोजिशन मजबूत है. प्रोडक्‍ट डिजाइनिंग, प्राइसंग, डिस्‍टीब्‍यूशन और क्‍लेम प्रॉसेस पर कंपनी लगातार बेहतर काम कर रही है. रिटेल हेल्‍थ में कंपनी का अनुभव बेहतर है. 93-95% कंबाइंड रेश्‍यो और 20% प्रीमियम ग्रोथ के साथ कंपनी आगे बढ़ रही है.

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Star Health में 700 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ निवेश करने की सलाह दी है. करंट प्राइस 525 रुपये के लिहाज से इसमें 33 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. कंपनी स्‍पेशियलाइज्‍ड प्रोडक्‍ट का शेयर बढ़ाकर प्रॉफिटेबल मिक्‍स पर फोकस कर रही है. इसके नेटवर्क में 14,808 अस्‍पताल और 7 होम हेल्‍थ केयर (HHC) सर्विस प्रोवाइडर्स हैं. होम हेल्‍थ केयर सर्विस कंनी के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Star Health Rakesh Jhunjhunwala