scorecardresearch

Star Health: राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो शेयर में कमाई का मौका, 30% डिस्‍काउंट पर खरीदें, 830 रु जाएगा भाव

Rakesh Jhunjhunwala: ब्रोकरेज के अनुसार Star Health के प्रीमियम में मॉडरेट ग्रोथ दिख सकती है. वहीं कंबाइंड रेश्‍यो 95 फीसदी के साथ मुनाफे में उछाल दिख सकता है.

Rakesh Jhunjhunwala: ब्रोकरेज के अनुसार Star Health के प्रीमियम में मॉडरेट ग्रोथ दिख सकती है. वहीं कंबाइंड रेश्‍यो 95 फीसदी के साथ मुनाफे में उछाल दिख सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Star Health: राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो शेयर में कमाई का मौका, 30% डिस्‍काउंट पर खरीदें, 830 रु जाएगा भाव

Star Health के शेयर के लिए ब्रोकरेज ने 830 रुपये का टारगेट दिया है.

Star Health and Allied Insurance Company Share Price: आप अगर निवेश के लिए किसी बेहतर वैल्‍युएशन वाले इंश्‍योरेंस शेयर की तलाश में हैं तो स्‍टार हेल्‍थ (Star Health and Allied Insurance Company) पर नजर रख सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस ने इसमें बड़े टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस से भी अच्‍छे खासे डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. झुनझुनवाला पार्टफोलियो के इस शेयर में इंश्‍योरेंस इंडस्‍ट्री में आने वाली ग्रोथ का फायदा मिलेगा. ब्रोकरेज की रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 से जुड़ी क्‍लेम और हॉस्पिटलाइजेशन रेट घटने से कंपनी का मुनाफा दिसबंर तिमाही में बढ़ने की उम्‍मीद है. वहीं कंबाइंड रेश्‍यो सुधरकर 95 फीसदी रह सकता है.

शेयर में 42 फीसदी मिलेगा रिटर्न

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने Star Health के शेयर के लिए 830 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. जबकि करंट प्राइस 586 रुपये है. इस लिहाज से शेयर में 42 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि दिसंबर तिमाही में लाइफ और जनरल इंश्‍योरेंस कंपनियां अच्‍छे नतीजे दे सकती हैं.

Advertisment

Banking Sector: Q3 में 40% बढ़ सकता है बैंकों का मुनाफा; SBI, HDFC Bank समेत ये शेयर करेंगे आउटपरफॉर्म

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि दिसंबर तिमाही की बात करें Star Health के प्रीमियम में मॉडरेट ग्रोथ दिख सकती है. वहीं इस दौरान कंबाइंड रेश्‍यो 95 फीसदी के साथ मुनाफे में उछाल देखने को मिल सकता है. प्रीमियम ग्रोथ सालाना आधार पर 12 फीसदी रहने का अनुमान है. लार्ज ग्रुप पोर्टफोलियो से विद्ड्रॉल करने का फैसला मैनेजमेंट के स्‍ट्रैटेजी के तहत ही है. कोविड-19 से जुड़े क्‍लेम घटने और हॉस्पिटलाइजेशन की संख्‍या घटने से कंबाइंड रेश्‍यो में सुधार होगा और मुनाफा बढ़ेगा. Q3FY23 में PAT 240 करोड़ रहने का अनुमान है.

Stocks Portfolio 2023: निवेश के लिए चुनें 21 दमदार लार्जकैप और मिडकैप शेयर, नए साल में होगी कमाई

रिकॉर्ड हाई से 38 फीसदी छूट पर शेयर

शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में Star Health and Allied Insurance Company की 17.4 फीसदी हिस्‍सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 100,753,935 शेयर हैं, जिनकी मौजूदा वैल्‍यू 5,909.2 करोड़ रुपये है. बता दें कि उनका पोर्टफोलियो अब वाइफ रेखा झुनझुनवाला संभाल रही हैं. उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 17,870,977 शेयर हैं.

शेयर में बीते 1 साल में 25 फीसदी गिरावट आ चुकी है. वहीं यह अपने हाई 940 रुपये से करीब 38 फीसदी डिस्‍काउंट पर है. आईपीओ प्राइस 900 रुपये से भी यह करीब 30 फीसदी कमजोर हुआ है. कंपनी का आईपीओ 10 दिसंबर 2021 को आया था.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Health Insurance Star Health Rakesh Jhunjhunwala Insurance Sector