/financial-express-hindi/media/post_banners/SsDVIE2xVGpTejFn5PhL.jpg)
Star Health: भारत में हेल्थ इंश्योरेंस के सेक्टर में मजबूत ग्रोथ आने वाली है. इसका फायदा स्टार हेल्थ को मिलेगा. (pixabay)
Star Health Share Price: आप अगर निवेश के लिए किसी मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों की तलाश में हैं तो सेलिब्रिटी इन्वेस्टर्स रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो स्टॉक स्टार हेल्थ (Star Health and Allied Insurance Company) पर नजर रख सकते हैं. हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर की इस कंपनी में मजबूत ग्रोथ की संभावनाएं हैं. कंपनी का नेटवर्क मजबूत है, वहीं नई टेक्नालॉजी को अडॉप्ट करने के साथ हीर इनोवेटिव प्रोडक्ट से यह इंडस्ट्री की ग्रोथ का बड़ा फायदा उठाने की स्थिति में है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इसमें खरीदारी की सलाह दी है. यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से खासे डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में वैल्युएशन आकर्षक दिख रहा है.
760 रुपये तक जा सकता है स्टॉक
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Star Health के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 760 रुपये का टारगेट रखा है. शेयर के लिए करंट प्राइस 610 रुपये है. इस लिहाज से शेयर में 25 फीसदी रिटर्न की गुंजाइश है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हमारा अनुमान है कि कंपनी FY23-25 के दौरान ग्रॉस प्रीमियम में 19% CAGR ग्रोथ दिखा सकती है. इस दौरान रिटेल हेल्थ में 20% CAGR और ग्रुप बिजनेस में 10% CAGR ग्रोथ रहने का अनुमान है. क्लेम रेश्यो नॉर्मलाइज होकर 64% पर और कंबाइंड रेश्यो 93% पर रह सेकता है. इन फैक्टर्स के चलते कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी FY23-25 के दौरान बूस्ट हो सकती है. RoE FY25E में 16 फीसदी रह सकता है जो FY23 में 11 फीसदी था.
इन वजहों से आउटलुक मजबूत
FY23 की अपनी एनुअल रिपोर्ट में Star Health ने कहा था कि भारत में हेल्थ इंश्योरेंस के सेक्टर में मजबूत ग्रोथ आने वाली है. कंपनी इस ग्रोथ का लाभ उठाने की स्थिति में है. Covid पैनडेमिक के बाद लोगों में हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर जागरुकता बढ़ी है. कंपनी का फोकस अब रूरल इंडिया पर बढ़ रहा है, जहां से अब डिमांड आनी शुरू हो रही है. कंपनी के पास एजेंट्स का मजबूत नेटवर्क है.
कंपनी का एजेंट काउंट 14 फीसदी बढ़कर FY23 में 626000 हो गया. कंपनी के नेटवर्क में हॉस्पिटल की संख्सा बढ़ रही है और FY23 में 2042 नए अस्पताल जुड़े हैं. कंपनी नई टेक्नोलॉजी के साथ इनोवेटिव प्रोडक्ट भी समय समय पर लाती रहती है, जिसका फादा मिलेगा.
SIP Investment: क्या 5000 रु एसआईपी से 20 साल में बनेगा 1 करोड़ का फंड, इन 4 स्कीम ने ऐसा कर दिखाया
रिकॉर्ड हाई से 35 फीसदी छूट पर शेयर
Star Health शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयरों में शामिल रहा है. ट्रेंडलाइन के अनुसार अभी भी उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में Star Health की 3.1 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 17,870,977 शेयर हैं. शेयर में बीते 1 साल में 15 फीसदी गिरावट आ चुकी है. वहीं यह अपने हाई 940 रुपये से करीब 41 फीसदी डिस्काउंट पर है. अभी शेयर 610 रुपये के करीब है. कंपनी का आईपीओ 10 दिसंबर 2021 को आया था. आईपीओ प्राइस 900 रुपये था.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)