scorecardresearch

Star health, Zomato, Nykaa बन सकते हैं 'वेल्थ क्रिएटर', लेकिन Paytm से रहें दूर, क्यों टूट रहे हैं न्यू एज बिजनेस स्टॉक

IPO मार्केट का ट्रेंड देखें तो कई न्यू एज बिजनेस यानी नए जमाने के बिजनेस वाली कंपनियों की बाजार में लिस्टिंग हुई है. लेकिन इनमें से ज्यादातर के स्टॉक में लिस्टिंग के बाद से ही दबाव देखने को मिल रहा है और कुछ तो इश्यू प्राइस से भी नीचे आ गए हैं.

IPO मार्केट का ट्रेंड देखें तो कई न्यू एज बिजनेस यानी नए जमाने के बिजनेस वाली कंपनियों की बाजार में लिस्टिंग हुई है. लेकिन इनमें से ज्यादातर के स्टॉक में लिस्टिंग के बाद से ही दबाव देखने को मिल रहा है और कुछ तो इश्यू प्राइस से भी नीचे आ गए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Star health, Zomato, Nykaa बन सकते हैं 'वेल्थ क्रिएटर', लेकिन Paytm से रहें दूर, क्यों टूट रहे हैं न्यू एज बिजनेस स्टॉक

IPO मार्केट का ट्रेंड देखें तो कई न्यू एज बिजनेस यानी नए जमाने के बिजनेस वाली कंपनियों की बाजार में लिस्टिंग हुई है. (image: pixabay)

New Age Business Stocks: पिछले 6 महीने में अगर IPO मार्केट का ट्रेंड देखें तो कई न्यू एज बिजनेस यानी नए जमाने के बिजनेस वाली कंपनियों की बाजार में लिस्टिंग हुई है. इनमें Paytm, CarTrade Tech, Nykaa, Star Health, AGS Transact, Fino Payments और Zomato जैसे स्टॉक शामिल हैं. लेकिन इनमें से ज्यादातर के स्टॉक में लिस्टिंग के बाद से ही दबाव देखने को मिल रहा है और कुछ तो इश्यू प्राइस से भी नीचे आ गए हैं. आए दिन इन शेयरों में रिकॉर्ड लो बनाने का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. नए जमाने के बिजनेस जब निवेशकों को पसंद आते हैं तो आखिर ऐसी क्या वजह है कि इनके शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है. एक्सपर्ट का कहना है कि इसके पीछे बड़ी वजह इनका हाई वैल्युएशन है. वहीं कुछ कंपनियों के बिजनेस आउटलुक और मुनाफे को लेकर भी क्लेरिटी नहीं है.

हाई वैल्युएशन है दबाव की बड़ी वजह

Swastika Investmart के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि हाल फिलहाल में ज्यादातर एंसी कंपनियों के शेयर लिस्ट हुए हैं जो नए जमाने के बिजनेस से जुड़ी हैं. जिनमें Paytm, CarTrade Tech, Nykaa, Star Health, AGS Transact, Fino Payments और Zomato जैसे स्टॉक शामिल हैं. ज्यादातर कंपनियों के शेयर अपने 52 हफ्तों के लो के करीब हैं. इन शेयरों में गिरावट की सबसे बड़ी वजह यह है कि इनका वैल्युएशन पियर्स के मुकाबले ज्यादा था. वहीं बाजार के मौक्जूदा सेंटीमेंट ने भी स्टॉक पर असर डाला है.

Advertisment

ये शेयर बन सकते हैं वेल्थ क्रिएटर

संतोष मीना का कहना है कि फिलहाल इन शेयरों की बात करें तो Zomato और Star health करंट लेवल से अट्रैक्टिव दिख रहे हैं. इन स्टॉक में निवेशकों के लिए लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएट करने की क्षमता है. वहीं Nykaa भी इनमें प्रॉफिटेबल कंपनी है और आगे के लिए आउटलुक बेहतर दिख रहा है. जहां तक Paytm की बात है, इसके बिजनेस आउटलुक और मुनाफे को लेकर अभी भी कुछ क्लेरिटी नहीं है. ऐसे में Paytm के स्टॉक को अभी अवॉएड करना चाहिए.

इन शेयरों पर ब्रोकरेज भी हैं पॉजिटिव

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियन ने भी Zomato के शेयर में निवेश की सलाह देते हुए टारगेट 155 रुपये तय किया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने इंश्योरेंस से जुड़ी कंपनी Star Health में निवेश की सलह देते हुए टारगेट 1040 रुपये का रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कोविड 19 के चलते क्लेम बढ़ने से कंपनी के मुनाफे पर असर हुआ. लेकिन अब आगे कंपनी का आउटलुक बेहतर दिख रहा है.

वहीं ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने ईकॉमर्स ब्यूटी कंपनी Nykaa में खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट 2420 रुपये का दिया है. जबकि मॉर्गन स्टैनले ने शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट 2040 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का मर्जिन अनुमान के मुताबिक है और आगे मार्जिन प्रोफाइल में और सुधार होने की उम्मीद है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Zomato Paytm Stock Market Investment Ipo