/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/go0hPIUxj0L0youupgC2.jpg)
ब्रोकरेज हाउस SBI Life Insurance और SBI Cards में निवेश की सलाह दे रहे हैं. (image: pixabay)
SBI Life & SBI Cards Stocks to Buy: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की 2 सब्सिडियरी कंपनियों में कमाई करने का अच्छा मौका बना है. दिग्गज ब्रोकरेज हाउस SBI Life Insurance और SBI Cards में निवेश की सलाह दे रहे हैं. जून तिमाही के नतीजों के बाद इनके फंडामेंटल मजबूत दिख रहे हैं और आगे इनके शेयरों में जोरदार रैली की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि जून तिमाही में दोनों कंपनियों में ग्रोथ दिखी है, उनका प्रदर्शन उम्म्ीद से बेहतर रहा है. आगे भी यह ग्रोथ मोमेंटम जारी रहने का अनुमान है.
SBI Life Insurance
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने SBI Life Insurance में निवेश की सलाह दी है और 1675 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 1191 रुपये के लिहाज से इसमें 41 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने मार्जिन के फ्रंट पर सरप्राइज किया है. प्रोडक्ट मिक्स में चेंज से VNB मार्जिन बेहतर रहा है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी SBI Life Insurance में निवेश की सलाह दी है और 1500 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 1191 रुपये के लिहाज से इसमें 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. कंपनी के जून तिमाही में बेहतर नतीजे रहे हैं. APE में सालाना आधार पर 80 फीसदी ग्रोथ रही है और VNB में 132 फीसदी ग्रोथ रही है. VNB मार्जिन सालाना आधार पर 665bp बढ़ा है. कैपिटल मार्केट में वोलेथ्टलिटी के बाद भी ULIP सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़ गया है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY22-24 के दौरान APE में 27 फीसदी CAGR ग्रोथ आ सकती है.
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने SBI Life में 1710 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 1191 रुपये के लिहाज से इसमें 44 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का आलराउंड प्रदर्शन बेहतर रहा है. ग्रोथ और मार्जिन के फ्रंट पर कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. आगे भी यह ट्रेंड जारी रहने का अनुमान है.
SBI Cards
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने SBI Cards में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 1260 रुपये का दिया है. करंट प्राइस 929 रुपये के लिहाज से इसमें 36 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का ओवरआल प्रदर्शन दमदार रहा है. आने वाले तिमाही में मोमेंटम जारी रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज ने FY23/24 के लिए अर्निंग अनुमान 7 फीसदी और 2 फीसदी बढ़ाया है. FY23-24 के दौरान RoA/RoE 6 फीसदी और 26 फीसदी रहने का अनुमान है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने SBI Cards में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 1100 रुपये का दिया है. करंट प्राइस 929 रुपये के लिहाज से इसमें 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का हर सेग्मेंट में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा है. मार्जिन तिमाही आधार पर स्टेबल है. आने वाले दिनों में ग्रोथ मोमेंटम जारी रहने का अनुमान है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)