scorecardresearch

SBI बेचेगा NSE में अपनी 1% हिस्सेदारी, 50 लाख शेयरों के लिए मंगाई बोलियां

SBI एनएसई में अपनी 1.01 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है.

SBI एनएसई में अपनी 1.01 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
SBI Residential Builder Finance with Buyer Guarantee,

SBI Residential Builder Finance with Buyer Guarantee,

state bank of india to sell one percent stake in NSE 50 lakh shares invites bids SBI एनएसई में अपनी 1.01 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है.

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पूंजी जुटाने की कोशिशों के तहत एनएसई में अपनी 1.01 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है. एसबीआई ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. एनएसई में एसबीआई की 5.19 फीसदी हिस्सेदारी है. बैंक ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि एसबीआई एनएसई इंडिया लिमिटेड के शेयरधारकों में से एक है और प्रतिस्पर्धी बोली की प्रक्रिया के जरिये 1.0101 फीसदी हिस्सेदारी यानी 50 लाख शेयरों को बेचने की योजना है.

Advertisment

बैंक ने कहा कि तय प्रारूप में न्यूनतम 10 लाख शेयरों के लिये बोली लगाई जा सकती है.

15 जनवरी तक आमंत्रित की बोलियां

बोली लगाने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है. एसबीआई ने इससे पहले 2016 में एनएसई की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी 911 करोड़ रुपये में मॉरीशस की वेरासिटी इंवेस्टमेंट्स को बेची थी.

JioMart दे रहा है लॉन्च से पहले शानदार ऑफर्स, मुकेश अंबानी के रिटेल प्लेटफॉर्म पर कर सकेंगे इतनी बचत

तब एनएसई का मूल्याकंन 18,200 करोड़ रुपये का हुआ था. इस सौदे के बाद एसबीआई की एनएसई में हिस्सेदारी कम होकर 5.19 फीसदी पर आ गयी. एसबीआई की सब्सिडरी एसबीआई कैपिटल के पास एनएसई की 4.33 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

एनएसई का मूल्यांकन पिछले महीने करीब 35 हजार करोड़ रुपये का था.

State Bank Of India National Stock Exchange