/financial-express-hindi/media/post_banners/bLGXhcbCjBSUeixaOQRG.jpg)
SBI Residential Builder Finance with Buyer Guarantee,
/financial-express-hindi/media/post_attachments/n1wjMI01E0slDEPw9tyF.jpg)
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पूंजी जुटाने की कोशिशों के तहत एनएसई में अपनी 1.01 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है. एसबीआई ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. एनएसई में एसबीआई की 5.19 फीसदी हिस्सेदारी है. बैंक ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि एसबीआई एनएसई इंडिया लिमिटेड के शेयरधारकों में से एक है और प्रतिस्पर्धी बोली की प्रक्रिया के जरिये 1.0101 फीसदी हिस्सेदारी यानी 50 लाख शेयरों को बेचने की योजना है.
बैंक ने कहा कि तय प्रारूप में न्यूनतम 10 लाख शेयरों के लिये बोली लगाई जा सकती है.
15 जनवरी तक आमंत्रित की बोलियां
बोली लगाने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है. एसबीआई ने इससे पहले 2016 में एनएसई की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी 911 करोड़ रुपये में मॉरीशस की वेरासिटी इंवेस्टमेंट्स को बेची थी.
JioMart दे रहा है लॉन्च से पहले शानदार ऑफर्स, मुकेश अंबानी के रिटेल प्लेटफॉर्म पर कर सकेंगे इतनी बचत
तब एनएसई का मूल्याकंन 18,200 करोड़ रुपये का हुआ था. इस सौदे के बाद एसबीआई की एनएसई में हिस्सेदारी कम होकर 5.19 फीसदी पर आ गयी. एसबीआई की सब्सिडरी एसबीआई कैपिटल के पास एनएसई की 4.33 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
एनएसई का मूल्यांकन पिछले महीने करीब 35 हजार करोड़ रुपये का था.