/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/DvxEnByb6oBaexqu7OVK.jpeg)
BFSI Sector: देश में डिमांड बढ़ रही है, जिससे क्रेडिट ग्रोथ मजबूत हुई है.
Banking, Financial Services and Insurance (BFSI): बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर के लिए वित्त वर्ष 2023 की सिंतबर तिमाही उम्मीद जगाने वाली रही है. कोविड 19 की चुनौतियों से निकलकर ओवरआल सेक्टर की अर्निंग ट्रैक पर लौटती दिख रही है. मैक्रो कंडीशंस सुधरने से डिमांड बढ़ रही है, जिससे क्रेडिट ग्रोथ मजबूत हुआ है. कंपनियों की एसेट क्वालिटी में सुधार हो रहा है तो बैंक तेजी से अपना फंसा हुआ कर्ज कम कर रहे हैं. देश में एक इंश्योरेंस की मांग बढ़ रही है तो फाइनेंस कंपनियां भी मुनाफे के ट्रैक पर है. ऐसे में इस सेक्टर में ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं हैं. बेहतर है कि इनमें से कुछ क्वालिटी स्टॉक चुनकर उनको पोर्टफोलियो में शामिल करें.
Kaynes Technology ने निवेशकों की भर दी जेब, लिस्टिंग पर मिला 32% रिटर्न, क्या कर लें मुनाफा वसूली?
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि कोविड के दौर से निकलने के बाद बैंक अब क्रेडिट रिस्क से निपटने के प्रति अधिक आश्वस्त हैं. बैंकिंग सेक्टर बेहतर क्रेडिट साइकिल से गुजर रहा है. फाइनेंशियर्स ग्रोथ मोमेंटम से उत्साहित हैं क्योंकि रिटेल और SME में रेगुलर ग्रोथ के साथ कुछ कॉर्पोरेट सेग्मेंट में ग्रीन शूट्स दिख रहा है. डेटा एनालिसिस करने की बढ़ी हुई क्षमता के साथ बैंक असुरक्षित लोन देने पर अब अधिक कंस्ट्रक्टिव हो रहे हैं. ओवरआल लोन के साथ डिपॉजिट ग्रोथ भी बेहतर है.
बीएफएसआई की बात करें तो ऑटो की डिमांड बढ़ने से व्हीकल फाइनेंस कंपनियों को फायदा मिल रहा है. बीमा कंपनियों ने भारत में 'बचत के वित्तीयकरण' सब्जेक्ट पर कंस्ट्रक्टिव आवाज उठाई है. रेगुलेटरी टेलविंड्स (जैसे BIMA सुगम, कास्ट रेश्यो का ऑप्टिमाइजेशन आदि) से भारत में बीमा पैठ और बढ़ने की संभावना है. जनरल इंश्योरेंस कंपनियों ने मोटर सेगमेंट में एग्रेसिव तरीके से प्राइसिंग के ट्रेंड को भी बताया है. हेल्थ और प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स वाली कंपनियों को आगे सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है.
ICICI सिक्योरिटीज की टॉप पिक्स
Kotak Mahindra Bank (BUY, CMP: Rs1,960)
HDFC Life Insurance (BUY, CMP: Rs530)
ICICI Prudential Insurance (BUY, CMP: Rs470)
ICICI Lombard General Insurance (BUY, CMP: Rs1,137)
AU Small Finance Bank (HOLD, CMP: Rs612)
IDFC First Bank (HOLD, CMP: Rs56)
Piramal Enterprises (BUY, CMP: Rs789)
CreditAccess Grameen (BUY, CMP: Rs967)
Computer Age Management Services (BUY, CMP: Rs2,295)
JM Financial (BUY, CMP: Rs73)
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल का कहना है कि सितंबर तिमाही में सुपरलेटिव ग्रोथ, मजबूत मार्जिन ने बैंकिंग सेक्टर की प्रॉफिटेबिलिटी को बूस्ट किया. पीएसयू बैंकों का प्रदर्शन तुलना में बेहतर रहा है. ओवरआल क्रेडिट ग्रोथ मजबूत बना हुआ है. रिटेल, कॉरपोरेट और एमएसएमई हर सेग्मेंट में ग्रोथ है.
ओवरआल बैंकिंग सेक्टर में मार्जिन ग्रोथ ने सरप्राइज किया है. मुख्य रूप से LDR में सुधार, EBLR/MCLR में तेजी से एसेट रीप्राइसिंग और NPA में कमी से मार्जिन बेहतर हो रहा है. जिससे सेक्टर की कोर प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ी है. ट्रीजरी परफॉर्मेंस में भी सुधार हुआ है. G-Sec यील्ड में नरमी आ रही है. सबसे अच्छी बात है कि एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है.
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल की टॉप पिक्स
SBI, ICICI Bank, BOB, Indian Bank, Axis Bank, CUBK, Federal Bank, Karur Vyasa Bank और Equitas Small Finance Bank
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)