scorecardresearch

Stock Market: बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद, सेंसेक्‍स 320 अंक मजबूत, निफ्टी 20192 पर, M&M-BHARTIARTL; टॉप गेनर्स

Stock Market News: सेंसेक्स में 320 अंकों की तेजी रही है और यह 67839 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 89 अंक बढ़कर 20192 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्स में 320 अंकों की तेजी रही है और यह 67839 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 89 अंक बढ़कर 20192 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Share Market News Today

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आलटाइम हाई पर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की तेजी रही है. जबकि निफ्टी 20200 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर सिर्फ एफएमसीजी, मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 320 अंकों की तेजी रही है और यह 67839 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्‍स के लिए हाई 67,927.23 रहा है. जबकि निफ्टी 89 अंक बढ़कर 20192 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी के लिए 20,222.45 आज का हाई रहा. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में M&M, BHARTIARTL, TATAMOTORS, TECHM, HCLTECH, TCS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HUL, ASIANPAINT, BAJAJFINSV, NTPC, ITC, LT शामिल हैं.


  • 15:10 (IST) 15 Sep 2023
    त्योहारी सीजन में ऑनलाइन बिक्री

    आगामी त्योहारी सीजन के दौरान ऑनलाइन बिक्री में सालाना आधार पर 18-20 फीसदी की ग्रोथ होने के साथ ही इसके 90,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. बाजार अनुसंधान कंपनी रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स के अनुसार, आगामी त्योहारी सीजन संभावित रूप से मार्जिन के मामले में अब तक का सबसे सफल सीजन हो सकता है.


  • 15:09 (IST) 15 Sep 2023
    रियल्टी सेक्टर

    मुंबई में मकानों की बिक्री इस वित्त वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये के पार रहने की संभावना है और बढ़ती मांग के चलते 2030 में इसके दो लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने की उम्मीद है. रियल एस्टेट क्षेत्र के निकाय नारेडको की महाराष्ट्र इकाई और प्रॉपर्टी कंसल्टेंट जेएलएल इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई भारत के सबसे बड़े आवासीय बाजारों में से एक के रूप में अपनी स्थिति बनाए हुए है.


  • 09:32 (IST) 15 Sep 2023
    Maruti Suzuki News

    मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने अपने वितरकों को वित्तीय समाधान उपलब्ध कराने के लिए इंडियन बैंक के साथ भागीदारी की है. कंपनी ने बयान में कहा कि दोनों पक्षों के बीच इस बारे में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं. इससे कंपनी के देशभर में 4,000 वितरकों को सशक्त किया जा सकेगा और उनकी कार्यशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने के लिए वित्तपोषण के विकल्प उपलब्ध होंगे.


  • 09:32 (IST) 15 Sep 2023
    Sun Pharma News

    सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली एक सब्सिडियरी यूनिट ने भारत में सेरेब्रल इस्केमिक स्ट्रोक के इलाज के वास्ते इस्तेमाल की जाने वाली दवा के व्यावसायीकरण के लिए अमेरिका स्थित फार्माज़ इंक के साथ समझौता किया है. संभावित वैश्विक उपयोग के लिए फार्माज़ द्वारा बनाई गई ‘सोवेटेलटाइड’ के सेरेब्रल इस्केमिक स्ट्रोक के इलाज के लिए कारगार होने के संकेत मिले हैं.


  • 09:31 (IST) 15 Sep 2023
    Oil India News

    सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) ने स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं में 25,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. ऑयल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन रंजीत रथ ने कहा कि इससे कंपनी को 2040 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी. ओआईएल की शुद्ध शून्य योजना में नवीकरणीय बिजली उत्पादन क्षमता स्थापित करना, हरित हाइड्रोजन संयंत्रों का निर्माण और बायोगैस तथा एथनॉल संयंत्रों का निर्माण शामिल है.


  • 09:31 (IST) 15 Sep 2023
    LIC News

    सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने गुरूवार को 1831.09 करोड़ रुपये का डिविडेंड चेक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपा. बीमा कंपनी ने बयान में कहा कि एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने वित्तीय सेवा विभाग के अतिरिक्त सचिव एमपी तंगिरला की मौजूदगी में सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी के एवज में डिविडेंड चेक दिया. शेयरधारकों की 22 अगस्त को सालाना बैठक में डिविडेंड को मंजूरी दी गयी थी. एलआईसी ने अपने गठन के 67 साल पूरे कर लिये हैं.


  • 09:31 (IST) 15 Sep 2023
    Tata Motors News

    टाटा मोटर्स मौजूदा वित्त वर्ष में अपने इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों के लिए अलग बिक्री नेटवर्क स्थापित करने की योजना बना रही है. कंपनी के एक टॉप अधिकारी ने यह जानकारी दी. कंपनी पर्यावरण अनुकूल मॉडल का विकल्प चुनने वाले खरीदारों को अलग अनुभव देना चाहती है. वाहन कंपनी ने गुरूवार को अपने नेक्सॉन ईवी और नेक्सॉन का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्‍च किया है. कंपनी ने कहा कि वह उन कुछ शहरों में नई दुकानों के जरिये एक प्रयोग करेगी जहां इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री बढ़ी है.


  • 09:14 (IST) 15 Sep 2023
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE ने 15 सितंबर को F&O के तहत अपने बैन लिस्ट में Balrampur Chini Mills, BHEL और Zee Entertainment Enterprises को जोड़ा है, जबकि Delta Corp, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, Indian Energy Exchange, India Cements, Manappuram Finance, National Aluminium Company, REC और SAIL को लिस्‍ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल हैं जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.


  • 09:13 (IST) 15 Sep 2023
    FIIs और DIIs डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार 14 सितंबर को फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. FII ने 14 सितंबर को 294.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट सेलर्स रहे. उन्होंने गुरूवार को 50.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.


  • 09:11 (IST) 15 Sep 2023
    क्रूड ऑयल 94 डॉलर के पार

    ब्रेंट क्रूड में तेजी बनी हुई है. सऊदी अरब और रूस की ओर से प्रोडक्‍शन कट जारी रहने से बाजार में सप्‍लाई को लेकर कंसर्न बना हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड करीब 0.78 फीसदी बढ़कर 94.45 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. वहीं अमेरिकी क्रूड यानी WTI भी 1.6 फीसदी बढ़कर 90.04 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है.


  • 09:09 (IST) 15 Sep 2023
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में 0.11 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 1.33 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.84 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग में 1.40 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड में 0.17 फीसदी की तेजी है तो कोस्‍पी 1.28 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.14 फीसदी की तेजी है.


  • 09:09 (IST) 15 Sep 2023
    Dow Jones 332 अंक बढ़कर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए हैं. गुरूवार को Dow Jones में 332 अंकों की तेजी रही और यह 34,907.11 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि NASDAQ में 112 अंकों की बढ़त रही और यह 13,926.05 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं S&P 500 इंडेक्‍स 38 अंक बढ़कर 4505.10 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo