/financial-express-hindi/media/post_banners/6XTEY0PJhwyka43AamyR.jpg)
Stock Market: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में अच्छी तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 800 अंकों के करीब मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी भी 18000 के पार चला गया है. आज के कारोबार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है. IT शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है. निफ्टी पर IT इंडेक्स 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है. ऑटो, फाइनेंशियल और फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. बैंक, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में भी खरीदारी रही.
फिलहाल सेंसेक्स में 787 अंकों की तेजी रही है और यह 60,746.59 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 225 अंक बढ़कर 18012 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ULTRACEMCO, M&M, LT, HDFC, SUNPHARMA, HDFCBANK, BAJFINANCE, ASIANPAINT, INFY शामिल हैं.
- 15:31 (IST) 31 Oct 2022Bikaji Foods International IPO Price Band
इस हफ्ते आईपीओ मार्केट में अच्छा खासा एक्शन देखने को मिलने वाला है. 3 नवंबर को स्नैक्स कंपनी बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods International) का आईपीओ खुल रहा है. 881 करोड़ के इस इश्यू के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड फिक्स कर लिया है. आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 285-300 रुपये रखा गया है. बीकाजी फूड्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7 नवंबर तक खुला रहेगा.
- 11:24 (IST) 31 Oct 2022Maruti Suzuki पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर में ADD करने की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 10494 रुपये रखा है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Maruti Suzuki में निवेश की सलाह दी है और 11250 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. CITI ने Maruti Suzuki के शेयर में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए टारगेट प्राइस 12500 रुपये रखा है. जेफरीज ने भी Maruti Suzuki में 12000 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.
- 11:23 (IST) 31 Oct 2022Maruti Suzuki में जोरदार तेजी
देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Maruti Suzuki के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का शेयर 2.5 फीसदी मजबूत होकर 9739 रुपये पर पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 9493 रुपये पर बंद हुआ था. Maruti के लिए सिंतबर तिमाही मजबूत रही है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 334 फीसदी या करीब 4.3 गुना बढ़कर 2,112.5 करोड़ हो गया है.
- 09:57 (IST) 31 Oct 2022DCX Systems IPO Open Today
अगर आप आईपीओ मार्केट में कमाई के मौके खोज रहे हैं तो आपके पास मौका है. डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) का आईपीओ (IPO) आज यानी 31 अक्टूबर को खुल गया है. आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज बना हुआ है. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर करीब 40 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होने के संकेत दे रहा है. इस इश्यू को 2 नवंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है.
- 08:53 (IST) 31 Oct 2022आज Airtel, L&T के नतीजे
आज यानी 31 अक्टूबर को कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें 3i Infotech, Asahi India Glass, Bharti Airtel, Castrol India, LT Foods, Larsen and Toubro, Saregama Industries, Swaraj Engines और Tata Steel हैं.
- 08:53 (IST) 31 Oct 2022NTPC News
NTPC का मुनाफा सालाना आधार पर 7.4 फीसदी घटकर 3417.7 करोड़ रहा है. हायर फ्यूल कास्ट, फाइनेंस कास्ट, ज्वॉइंट वेंचर्स में नुकसान और लोअर अदर इनकम के चलते सितंबर तिमाही में मुनाफा कमजोर हुआ है. जबकि रेवेन्यू 36 फीसदी बढ़कर 44,175 करोड़ रुपये हो गया है. सितंबर तिमाही के अंत में औसत टैरिफ रेट 4.77 रुपये प्रति यूनिट रहा जो एक साल पहले की समान अवधि में 3.86 रुपये प्रति यूनिट से ऊपर था.
- 08:52 (IST) 31 Oct 2022Hero MotoCorp News
देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है उसने त्योहारी सीजन में रिटेल सेल्स में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की है.हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में रिटेल सेल्स में 20 फीसदी ग्रोथ रही.
- 08:52 (IST) 31 Oct 2022Inox Wind News
Inox Wind ने 750 नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के माध्यम से 75 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिनमें से प्रत्येक का अंकित मूल्य 10 लाख रुपये है. एनसीडी के लिए मैच्योरिटी की तारीख 28 अक्टूबर, 2024 होगी.
- 08:52 (IST) 31 Oct 2022Lupin News
US FDA ने ल्यूपिन की नागपुर यूनिट-2 इंजेक्टेबल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण इंजेक्टेबल फैसिलिटी का प्री अप्रूवल निरीक्षण (पीएआई) था. यह निरीक्षण 5 टिप्पणियों के साथ फॉर्म -483 जारी करने के साथ बंद हुआ.
- 08:51 (IST) 31 Oct 2022Vedanta News
मेटल कंपनी Vedanta का मुनाफा सालाना आधार पर 60 फीसदी घटकर 1,808 करोड़ रहा है. हायर एक्सपेंस के चलते मुनाफे में गिरावट आई. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,615 करोड़ रुपये रहा था.
- 08:51 (IST) 31 Oct 2022Maruti Suzuki News
Maruti Suzuki का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 334 फीसदी या करीब 4 गुना बढ़कर 2,112.5 करोड़ हो गया है. रिकॉर्ड सेल्स के चलते कंपनी का मुनाफा जोरदार रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 475.3 करोड़ का मुनाफा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू 46 फीसदी बढ़कर 29,931 करोड़ रहा है.
- 08:50 (IST) 31 Oct 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 95 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिकी क्रूड भी 88 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.042 फीसदी पर है.
- 08:50 (IST) 31 Oct 2022एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.94 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 1.56 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 2.90 फीसदी की बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.90 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड में 1.14 फीसदी की मजबूती है तो कोस्पी में 0.85 फीसदी की तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.12 फीसदी गिरावट है.
- 08:49 (IST) 31 Oct 2022स्टॉक फयूचर्स फ्लैट
आज स्टॉक फयूचर्स फ्लैट नजर आ रहे हैं. हालांकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली थी. शुक्रवार को Dow Jones में 829 अंकों या 2.59 फीसदी की तेजी रही और यह 32,861.80 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ में 2.87 फीसदी मजबूत रही और यह 11,102.45 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 2.46 फीसदी की बढ़त रही और यह 3,901.06 के लेवल पर बंद हुआ.