scorecardresearch

Stock Market: बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट बंद, SBI टॉप गेनर, TECHM टॉप लूजर

सेंसेक्स में 8 अंकों की कमजोरी रही है और यह 53,018.94 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 19 अंक टूटकर 15780 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 8 अंकों की कमजोरी रही है और यह 53,018.94 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 19 अंक टूटकर 15780 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट बंद, SBI टॉप गेनर, TECHM टॉप लूजर

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. बाजार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मामूली कमजोरी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में 8 अंकों की गिरावट रही तो निफ्टी 15800 के नीचे बंद हुआ है. आज कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स निफ्टी पर हरे निशान में बंद हुए हैं. मेटल, आटो और आईटी इंडेक्स में 2 फीसदी, 1.2 फीसदी और 1 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली. एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी त्रसहित अन्य इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 8 अंकों की कमजोरी रही है और यह 53,018.94 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 19 अंक टूटकर 15780 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए है. आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, SBIN और KOTAKBANK शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में TECHM, BAJFINANCE और TATASTEEL शामिल हैं.


  • 12:55 (IST) 30 Jun 2022
    FMCG सेक्टर पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार FMCG कंपनियों पर पिछले कुछ महीनों से हाई इनफ्लेशन के चलते दबाव रहा है. हायर इनपुट लागत के चलते कुछ कंपनियों ने कीमतों में 10-15 फीसदी का इजाफा किया है. प्राइस हाइक के चलते FMCG मार्जिन में कमी आई है, वहीं डिमांड भी घटी है. फिलहाल महंगाई में नरमी के संकेत मिल रहे हैं. नरमी जारी रहती है तो वित्त वर्ष 2023 के दूसरी छमाही से सेक्टर में रिकवरी आने लगेगी.


  • 11:55 (IST) 30 Jun 2022
    Ratnamani Metals में 14% रैली

    Ratnamani Metals के शेयरों में आज 14 फीसदी की शानदार तेजी देखने को मिली है. आज शेयर चढ़कर 1914 रुपये पर पहुंच गया जो बुधवार को 1681 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी बोर्ड ने 18 मई 2022 को 1:2 यानी कंपनी के मौजूदा 2 शेयरों पर 1 बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की थी. इसकी रिकॉर्ड डेट 1 जुलाई, 2022 रखी गई थी.


  • 08:59 (IST) 30 Jun 2022
    Sobha Ltd

    रियल्टी फर्म Sobha ने चेन्नई में एक आवास परियोजना बनाने के लिए एक संयुक्त विकास समझौता (JDA) में प्रवेश किया है. प्रॉपर्टी कंसल्टेंट सेविल्स इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसने कंपनी के लिए 2.5 एकड़ भूमि के लिए एक ज्वॉइंट डेवलपमेंट डील की सुविधा प्रदान की है.


  • 08:59 (IST) 30 Jun 2022
    LIC News

    बीमा कंपनी LIC ने कहा है कि मार्च 2022 तक इसके एम्बेडेड मूल्य का निर्धारण करने की एक्सरसाइज जारी है और इसके 15 जुलाई तक पूरा होने की संभावना है.


  • 08:59 (IST) 30 Jun 2022
    Karnataka Bank Deposit Rates

    Karnataka Bank ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर ब्याज दरों को बढ़ाकर 5.50 फीसदी सालाना कर दिया है. यह 1 जुलाई से लागू होगा. बैंक ने कहा कि उसने जमा दरों में 1-2 साल की जमा राशि के साथ-साथ 2-5 साल से ऊपर की जमा राशि के लिए जमा दरों में 10 आधार अंक (0.10 फीसदी) की बढ़ोतरी की है.


  • 08:58 (IST) 30 Jun 2022
    MTAR News

    निवेशक फैबमोहर एडवाइजर्स LLP ने 28 जून को ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए MTAR में 61,855 इक्विटी शेयर या 0.2 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. इसके साथ, कंपनी में इसकी हिस्सेदारी घटकर 0.79 फीसदी हो गई, जो पहले 0.99 फीसदी थी.


  • 08:58 (IST) 30 Jun 2022
    FII और DII डाटा

    बुधवार यानी 29 जून को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बाजार से 851.06 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने बाजार में 847.46 करोड़ रुपये का निवेश किया.


  • 08:56 (IST) 30 Jun 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 116 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 110 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.102 फीसदी के लेवल पर है.


  • 08:55 (IST) 30 Jun 2022
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.16 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.96 फीसदी कमजोरी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.29 फीसदी और हैंगसेंग में 0.31 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 2.24 फीसदी और कोस्पी में 0.77 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.41 फीसदी बढ़त है.


  • 08:55 (IST) 30 Jun 2022
    अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड

    बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला था. बुधवार को Dow Jones में 82 अंकों की बढ़त रही और यह 31,029.31 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 में 0.07 फीसदी गिरावट रही और यह 3,818.83 के स्तर पर बंद हुआ. Nasdaq में 0.03 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,177.89 के स्तर पर बंद हुआ. 1970 के बाद अमेरिकी बाजारों के लिए जनवरी से जून का महीना सबसे खराब छमाही रहा है. निवेशकों में महंगाई और स्लोडाउन की आशंका बनी हुई है.


Covid 19 Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices