/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/SQeDQ8NmvJNgmHwGXAGb.jpg)
Stock Market 2022: इस साल बाजार में निवेशकों की दौलत में 15 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.
Stock Market 2022 Performance: साल 2023 शुरू होने में अब कुछ घंटे ही रह गए हैं. 2022 का अंत ऐसे समय में हो रहा है, जब शेयर बाजार में कुछ अनिश्चितताएं बरकरार हैं. जिसके चलते उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वैसे बाजार के लिए यह पूरा साल ही उठा पटक वाला रहा है. साल के पहले छमाही में बाजार में बिकवाली का दबाव था. जिसके चलते जून में भारी गिरावट देखने को मिली. वहीं साल के आखिरी महीनों में बाजार में अच्छी रिकवरी आई और नवंबर के अंत तक यह गिरावट की भरपाई करते हुए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया. फिलहाल इस साल अबतक सेंसेक्स और निफ्टी ने 4.5 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है.
फिक्स्ड डिपॉजिट से कम मिला रिटर्न
इस साल सेंसेक्स में अबतक 2670 अंकों या करीब 4.6 फीसदी की तेजी रही है. वहीं निफ्टी में 770 अंकों या करीब 4.44 फीसदी बढ़त आई है. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई 500 इंडेक्स भी करीब 3 फीसदी मजबूत हुआ है. यानी बेंचमार्क इंडेक्स के अलावा ब्रॉडर मार्केट का भी सालाना रिटर्न एफडी या आरडी जैसी स्कीम से कम रहा है. एफडी योजनाओं पर ज्यादातर बैंक 6 से 6.5 फीसदी के आस पास सालाना ब्याज दे रहे हैं.
Axis Bank के शेयर ने 2022 में दिखाया दम, रिकॉर्ड हाई के करीब भाव, Buy करें या Sell?
सबसे अच्छा और बुरा दिन
स्टॉक मार्केट में इस साल भरपूर एक्शन देखने को मिला है. ऐसा 14 बार हुआ जब सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा तेजी आई. वहीं 14 बार ही सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ. सेंसेक्स के लिए सबसे अच्छा दिन 15 फरवरी था और इसमें 1736 अंकों की बढ़त रही. जबकि रूस और यूक्रेन वार के चलते 24 फरवरी सबसे खराब दिन था, जब यह 2702 अंक टूट गया.
Return Machine: छोटी कंपनियों का बड़ा कमाल, ये 40 शेयर बने 2022 के मल्टीबैगर, मिला 300% तक रिटर्न
निवेशकों की दौलत 15 लाख करोड़ बढ़ी
इस साल अबतक शेयर बाजार में निवेशकों की दौलत में करीब 15 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है. 31 दिसंबर 2021 को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियोकं का मार्केट कैप 2,66,00,211.55 करोड़ था. जबकि आज यानी 28 दिसंबर को यह 2,81,35,786.33 करोड़ के करीब था.
1 दिसंबर को बना लाइफ टाइम हाई
सेंसेक्स ने 1 दिसंबर 2022 को अपना आलटाइम हाई बनाया और यह 63583 के लेवल पर पहुंच गया. जबकि 17 जून 2022 को यह 1 साल के लो 50921 पर आ गया था. जून के लो से इसमें 20 फीसदी तेजी आई है. अभी बाजार 61000 के करीब है.
बैंकिंग शेयरों में तेजी, आईटी में गिरावट
साल 2022 में बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. निफ्टी बैंक इंडेक्स इस साल 21 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स में 26 फीसदी गिरावट आई है. मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ तो स्मालकैप में 3.5 फीसदी गिरावट रही. पीएसयू इंडेक्स 21 फीसदी बढ़ा तो ऑटो में 16 फीसदी तेजी आई. पावर इंडेक्स 24 फीसदी और ऑयल एंड गैस 13 फीसदी मजबूत हुए. मेटल में 7 फीसदी तेजी रही. रियल्टी इंडेक्स 12 फीसदी कमजोर हुआ. यहां तक कि BSE IPO इंडेक्स भी 20 फीसदी कमजोर हुआ.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
इस साल टॉप गेनर्स की बात करें तो लार्जकैप में Adani Power, बैंक ऑफ बड़ौदा, अडानी एंटरप्राइजेज, वरुण बेवरेजेज, HAL हैं. मिडकैप में BLS इंटरनेशनल, मझगांव डाक, गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स, GE शिपिंग कंपनी, Bharat Dynamics हैं. जबकि स्मालकैप में Cressanda Solutions, Jyoti Resins, च्वॉइस इंटरनेशनल, TCPL पैकेजिंग, वैडीलाल इंडस्ट्रीज और TGV Sraac हैं.
टॉप लूजर्स की बात करें तो लार्जकैप में ग्लैंड फार्मा, Samvardhan Mothe, विप्रो, टेक महिंद्रा, Mphasis हैं. मिडकैप में ब्राइटकॉम ग्रुप, मेट्रोपॉलिस हेल्थ, टानला प्लेटफॉर्म, टाटा टेली महानगर, लक्स इंडस्ट्रीज, वेल्सपन इंडिया हैं. जबकि स्मालकैप में धानी सर्विसेज, Everest Kanto, जेनसार टेक, सोलाना एक्टिव, Dishman Carbogen और सुप्रिया लाइफसाइंस हैं. माइक्रोकैप में फ्यूचर रिटेल, फ्यूचर लाइफस्टाइल, Cerebra Integr और KBC ग्लोबल हैं.