/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/KDhZmvHzwV9eB0mmy8hE.jpg)
Stock Market 2022: हालिया रिकवरी के चलते अब सेंसेक्स और निफ्टी का रिटर्न इस साल पॉजिटिव हो गया है.
Stock Market Return in 2022, Top Gainer Shares YTD: साल 2022 में ग्लोबल फैक्टर की वजह से अबतक बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है. हालांकि हालिया रिकवरी के चलते अब सेंसेक्स और निफ्टी का रिटर्न इस साल पॉजिटिव हो गया है. भारतीय बाजारों का प्रदर्शन कई पियर्स की तुलना में बेहतर रहा है. मिडकैप, स्मालकैप और ब्रॉडर मार्केट इंडेक्स भी हरे निशान में आ गए हैं. ज्यादातर प्रमुख सेक्टर में निवेशकों को फायदा मिलने लगा है. इस बीच 1 जनवरी से अबतक करीब 30 से ज्यादा शेयर ऐसे दिख रहे हैं, जिनमें 100 फीसदी से 300 फीसदी तक रिटर्न मिला है.
सेंसेक्स 1240 अंक मजबूत
इस साल की बात करें तो अबतक सेंसेक्स में 1240 अंकों की तेजी आई और 30 में से 20 शेयरों में पॉजिटिव रिटर्न है. वहीं निफ्टी में इस साल 395 अंकों की तेजीर रही और 50 में से 31 शेयर हरे निशान में हैं. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में इस साल 4 फीसदी तेजी रही तो स्मालकैप इंडेक्स फ्लैट रहा है. बीएसई 500 इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी रही और इंडेक्स के 231 शेयर हरे निशान में आ गए हैं.
किन सेक्टर में तेजी, किनमें गिरावट
साल 2022 अबतक आईटी सेक्टर के लिए खराब रहा है. इंडेक्स में 28 फीसदी गिरावट है. एफएमसीजी इंडेक्स 16 फीसदी मजबूत हुआ है. कंज्यूमर इंडेक्स में 16 फीसादी तेजी आई है, जबकि BSEPSU इंडेक्स 13 फीसदी मजबूत हुआ है. ऑटो इंडेक्स में 22 फीसदी तेजी रही. मेटल इंडेक्स फ्लैट रहा है. OILGAS इंडेक्स 14 फीसदी मजबूत हुआ है. पावर इंडेक्स में 49 फीसदी की जोरदार तेजी आई है.
2022: 100% से ज्यादा रिटर्न देने वाले लार्जकैप
अडानी पावर: 306%
अडानी ट्रांसमिशन: 126%
अडानी टोटल गैस: : 110%
Adani Enterp: 103%
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स: 100%
Schaeffler India: 100%
2022: 100% से ज्यादा रिटर्न देने वाले मिडकैप
BLS इंटरनेशनल: 172%
GMDC: 134%
दीपक फर्टिलाइजर्स: 133%
महिंद्रा लाइफ: 120%
भारत डॉयनमिक्स: 111%
JK पेपर: 109%
शॉपर्स स्टॉप: 104%
2022: 100% से ज्यादा रिटर्न देने वाले स्मालकैप
CPCL: 187%
TGV Sraac: 186%
वैडीलाल इंडस्ट्रीज: 183%
मिर्जा इंटरनेशनल: 182%
TCPL पैकेजिंग: 175%
वेस्ट कोस्ट पेपर: 151%
फिनोटेक्स: 145%
Sr.Rayala.Hypo: 131%
रॉसेल इंडिया: 127%
हिमाद्री स्पेशल: 124%
आंध्रा पेपर: 123%
Shanthi Gears: 111%
T N Newsprint: 110%
एलेकॉन इंजीनियरिंग: 104%
Nava: 102%
Seshasayee Paper : 100%
2022: 100% से ज्यादा रिटर्न देने वाले माइक्रोकैप
श्री वेंकटेश: 278%
Markolines Traf: 167%
Clara Industries: 116%
जिंदल ड्रिलिंग: 107%