scorecardresearch

2022 Top Gainers: इस साल ये 64 शेयर साबित हुए बाजार के सूरमा, 100% से 336% तक मिला रिटर्न, ये है लिस्‍ट

Top Gainers 2022: इस साल अलग अलग्र मार्केट कैप सेग्‍मेंट के कई शेयर ऐसे रहे हैं, जिनमें 100 फीसदी से 300 फीसदी रिटर्न मिला है.

Top Gainers 2022: इस साल अलग अलग्र मार्केट कैप सेग्‍मेंट के कई शेयर ऐसे रहे हैं, जिनमें 100 फीसदी से 300 फीसदी रिटर्न मिला है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
2022 Top Gainers: इस साल ये 64 शेयर साबित हुए बाजार के सूरमा, 100% से 336% तक मिला रिटर्न, ये है लिस्‍ट

Stock Market: इस साल की बात करें तो शेयर बाजार में वोलेटिलिट हावी रही है.

Stock Market Performers 2022: इस साल की बात करें तो शेयर बाजार में वोलेटिलिट हावी रही है. शुरूआती महीनों में बाजार को बिकवाली का दबाव झेलना पड़ा तो पिछले 2 महीनों से बाजार में रिकवरी भी देखने को मिली है. शुरू के 6 महीनों की बात करें तो महंगाई, रेट हाइक साइकिल, स्‍लोडाउन का डर, क्रूड में तउार चढ़ाव और रूस व यूक्रेन के बीच युद्ध के चलते ग्‍लोबल मार्केट के साथ घरेलू बाजार भी बड़े करेक्‍शन के शिकार हुए. हालांकि अभी बाजार ने पूरी गिरावट रिकवर कर ली है, बल्कि सेंसेक्‍स और निफ्टी में 7 फीसदी की तेजी भी आई है. इस दौरान अलग अलग मार्केट कैप सेग्‍मेंट लार्जकैप, मिडकैप, स्‍मालकैप के कई शेयर ऐसे रहे हैं, जिनमें 100 फीसदी से 336 फीसदी रिटर्न मिला है.

सेंसेक्‍स इस साल 4200 अंक चढ़ा

इस साल सेंसेक्‍स में करीब 7 फीसदी या 4200 अंकों की तेजी अब तक देखने को मिली है. वहीं निफ्टी भी 7 फीसदी या करीब 1200 अंक मजबूत हुआ है. बैंक निफ्टी 24 फीसदी मजबूत हुआ. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई 500 में 6.21 फीसदी बढ़त रही. मिडकैप इंडेक्‍स 5 फीसदी मजबूत रहा तो स्‍मालकैप इंडेक्‍स में 1 फीसदी तेजी रही है. हालांकि निफ्टी आईटी इंडेक्‍स में इस दौरान 24 फीसदी गिरावट रही.

Advertisment

Alert! IT शेयरों में भगदड़ जारी, 2022 में इंडेक्‍स 23% टूटा, एक्‍सपर्ट ने Wipro पर जताया भरोसा, TCS सहित इनमें गिरावट का डर

जून 2022 में शेयर बाजार में खासा करेक्‍शन देखने को मिला था. 17 जून 2022 को निफ्टी 15183 के लेवल तक कमजोर हुआ था. जबकि सेंसेक्‍स में 50921 के लेवल तक गिरावट आई. आज निफ्टी 18598 और सेंसेक्‍स 62500 के लेवल के आस पास है.

अन्‍य इंडेक्‍स का हाल

BSE FMC इंडेक्‍स इस साल 22 फीसदी मजबूत हुआ है तो BSEPSU इंडेक्‍स 26 फीसदी मजबूत हुआ है. ऑयल एंड गैस इंडेक्‍स में 18 फीसदी तेजी रही तो ऑटो इंडेक्‍स भी 19 फीसदी बढ़ा है. मेटल इंडेक्‍स में 7 फीसदी तेजी और रियल्‍टी इंडेक्‍स में 7 फीसदी गिरावट रही. कंज्‍यूमर गुड्स इंडेक्‍स 22 फीसदी चढ़ा है तो कंज्‍यूमर ड्यूरेबल इंडेक्‍स 10 फीसदी टूटा है.

टॉप 5 लार्जकैप

Adani Power: 219%
बैंक ऑफ बड़ौदा: 136%
अडानी एंटरप्राइजेज: 135%
वरुण बेवरेजेज: 134%
HAL: 123%

इनके अलावा 100 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न देने वाले लार्जकैप शेयरों में Adani Total Gas (110%), इंडियन बैंक (109%) और यूनियन बैंक (109%) शामिल हैं.

टॉप 5 मिडकैप

BLS इंटरनेशनल: 323%
मझगांव डाक: 221%
गार्डेन रीच शिपबिल्‍डर्स: 144%
GE शिपिंग कंपनी: 142%
Bharat Dynamics: 140%

इनके अलावा और जिन मिडकैप शेयरों में 100 फीसदी से ज्‍यादा तेजी रही है उनमें Karur Vysya Bank (140%), रेमंड (128%), अपार इंडस्‍ट्रीज (116%), दीपक फर्टिलाइजर्स (114%), Rail Vikas (111%), RHI Magnesita (111%), शॉपर्स स्‍टॉप (108%), JK Paper (107%) शामिल हैं.

टॉप 5 स्‍मालकैप

Cressanda Solutions: 336%
Jyoti Resins: 242%
च्‍वॉइस इंटरनेशनल: 240%
TCPL पैकेजिंग: 215%
वैडीलाल इंडस्‍ट्रीज: 199%
TGV Sraac: 190%

इनके अलावा 100 फीसदी या ज्‍यादा रिटर्न देने वाले शेयरों में KPI ग्रीन एनर्जी (184%), मोनार्क नेटवर्थ (169%), Shanthi Gears (163%), कर्नाटका बैंक (158%), रामा स्‍टील ट्यूब्‍स (156%), लैंसर कटेनर लाइंस (151%), वेस्‍ट कोस्‍ट पेपर (147%), Power Mech Proj (147%), रॉसेल इंडिया (145%), Elecon Engg.Co (132%), Kewal Kir.Cloth. (131%), मैराथॅन नेक्‍स्‍टजेन (124%), राजरतन ग्‍लोबल (124%), साधना नाइट्रो (124%), टीटागढ़ वैगन (123%), उज्‍जीवन फाइनेंस (123%), हिमाद्री स्‍पेशल (122%), मिर्जा इंटरनेशनल (121%), साउथ इंडियन बैंक (118%), D B Realty (114%), C P C L (113%), Fineotex Chem (112%), Jupiter Wagons (111%), GMDC (109%), T N Newsprint (107%), ओरिएंट होटल्‍स (107%), आंध्रा पेपर (102%), होंडा इंडिया (100%) शामिल हैं.

टॉप 5 माइक्रोकैप

श्री वेंकटेश: 313%
क्‍लारा इंडस्‍ट्रीज: 276%
Ugar Sugar Works: 191%
Markolines Pavem: 169%
प्रोमैक्‍स पावर: 147%

इनके अलावा जिन माइक्रोकैप शेयरों में डबल या ज्‍यादा रिटर्न मिला है, उनमें Speciality Rest. (123%), जिंदल ड्रिलिंग (119%), विनाइल केमिकल्‍स (117%), जगसोनपाल फार्मा (107%), Diamines & Chem (103%) शामिल हैं.

Banking Stocks Metal Stocks Technology Pharma 2 Fmcg Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Auto Stocks