scorecardresearch

2023 में निफ्टी @21500, दशक के तीसरे साल पर क्‍यों है बाजार की नजर, ये 9 शेयर दे सकते हैं 30% तक रिटर्न

Nifty 2023: साल 2023 शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं और स्‍टॉक मार्केट की नजर इस दशक के तीसरे साल पर टिक गई है.

Nifty 2023: साल 2023 शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं और स्‍टॉक मार्केट की नजर इस दशक के तीसरे साल पर टिक गई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
2023 में निफ्टी @21500, दशक के तीसरे साल पर क्‍यों है बाजार की नजर, ये 9 शेयर दे सकते हैं 30% तक रिटर्न

Stock Market Outlook: साल 2023 में शेयर बाजार के लिए कई फैक्‍टर सपोर्ट में हैं.

Stock Market 2023 Outlook: साल 2023 शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं और स्‍टॉक मार्केट की नजर इस दशक के तीसरे साल पर टिक गई है. असल में रिटर्न हिस्‍ट्री पर नजर डालें तो यह ट्रेंड देखने को मिला है, दशक का तीसरा साल रिटर्न के लिहाज से बेहतर रहता है. 1983, 1993, 2003, 2013 में बाजार में अच्‍छी खासी तेजी आई है. अब 2023 के लिए भी कई फैक्‍टर सपोर्ट में हैं. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने साल 2023 में निफ्टी के लिए 21500 का टारगेट रखा है और निवेश के लिए टॉप 9 टेक्निकल शेयर भी चुने हैं.

Stock Tips: सिर्फ 30 दिनों में बाजार से चाहते हैं 23% तक रिटर्न, इन 3 क्‍वालिटी शेयरों में लगाएं पैसा

दशक के तीसरे साल का बेहतर रहा है रिटर्न

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार 1980 से अबतक देखें तो हर दशक के तीसरे साल में निफ्टी में तेजी आई है. 1983 में निफ्टी ने 7 फीसदी, 1993 में 28 फीसदी, 2003 में 73 फीसदी और 2013 में 9 फीसदी रिटर्न दिया है. अगर मीडियन एवरेज देखें तो साल 2023 में निफ्टी 18 फीसदी रिटर्न दे सकता है. इस लिहाज से करंट प्राइस से तुलना करें तो 2023 में इंडेक्‍स 21400 से 21500 का लेवल दिखा सकता है.

publive-image

लोकसभा चुनाव के पहले का साल

साल 2024 में लोकसभा के लिए चुनाव होने हैं. 2023 प्रीइलेक्‍शन ईयर है. प्रीइलेक्‍शन ईयर की बात करें तो तकरीबन ज्‍यादातर समय बाजार का प्रदर्शन बेहतर रहा है. पिछले 10 बार में 7 बार ऐसे समय में बाजार का प्रदर्शन बेहतर रहा है. प्रीइलेक्‍शन ईयर में केंद्र सरकार द्वारा रिफॉर्म तेज होते हैं, निवेश बढ़ता है, पॉलिसी लेवल और घोषणाओं में भी तेजी आती है. हालांकि 1995, 1998 में अनस्‍टेबल पॉलिटिकल सिनेरियो और 2008 में ग्‍लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस के चलते बाजार का प्रदर्शन गिरा था.

publive-image

किस आधार पर सेक्‍टर या शेयर का चुनाव

हाई रिलेटिव स्‍ट्रेंथ: BFSI, कैपिटल गुड्स, डिफेंस, टेलिकॉम
मल्‍टी ईयर ब्रेकआउट: PSU सेक्‍टर, ऑटो & ऑटो एंसिलरीज, हॉस्पिटैलिटी
वैल्‍युएशन आकर्षक: फार्मा एंड केमिकल्‍स, IT, कंज्‍यूमर डिस्‍क्रीशनरी, इंश्‍योरेंस, Oil & Gas, इंफ्रा
मार्केट परफॉर्मर: रिटेल, कंज्‍यूमर स्‍टेपल्‍स, मेटल्‍स

Elin Electonics के IPO में बनेगा पैसा या हो सकता है नुकसान? वैल्‍युएशन से लेकर ग्रोथ आउटलुक तक, हर डिटेल

निवेश के लिए टॉप 9 शेयर

Larsen & Toubro

मार्केट कैप: 3,07,072 करोड़
एंट्री रेंज: 2110-2185 रुपये
टारगेट: 2520 रुपये
रिटर्न: 16%

Ambuja Cements

मार्केट कैप: 1,12,169 करोड़
एंट्री रेंज: 545-572 रुपये
टारगेट: 660 रुपये
रिटर्न: 17%

Bosch

मार्केट कैप: 51,696 करोड़
एंट्री रेंज: 16800-17800 रुपये
टारगेट: 22,000 रुपये
रिटर्न: 26%

Federal Bank

मार्केट कैप: 28,936 करोड़
एंट्री रेंज: 132-140 रुपये
टारगेट: 168 रुपये
रिटर्न: 23%

Sundaram Finance

मार्केट कैप: 26,735 करोड़
एंट्री रेंज: 2290-2420 रुपये
टारगेट: 2,890 रुपये
रिटर्न: 21%

Bajaj Electricals

मार्केट कैप: 13,075 करोड़
एंट्री रेंज: 1110-1160 रुपये
टारगेट: 1440 रुपये
रिटर्न: 26%

KEC International

मार्केट कैप: 12,270 करोड़
एंट्री रेंज: 460-490 रुपये
टारगेट: 598 रुपये
रिटर्न: 25%

Mishra Dhatu Nigam

मार्केट कैप: 4215 करोड़
एंट्री रेंज: 215-230 रुपये
टारगेट: 295 रुपये
रिटर्न: 31%

Techno Electric & Eng

मार्केट कैप: 3502 करोड़
एंट्री रेंज: 305-320 रुपये
टारगेट: 410 रुपये
रिटर्न: 30%

(ICICI Securities, *Market cap as per BSE as on 19th December 2022)

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Stock Market Retail Investors Stock Market Investment Investment Portfolio