/financial-express-hindi/media/post_banners/zs98VVJ6JPIAIC7HwBXU.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/XgHGsZr97AYXlP7HZPwp.jpg)
गुरुवार को शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 39.55 अंक चढ़कर 39,113.47 पर और निफ्टी केवल 9.65 अंकों की बढ़त के साथ 11,559.25 पर बंद हुआ. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स पर सर्वाधिक 6.59 फीसदी की तेजी इंडसइंड बैंक के शेयरों में रही. इसके अलावा महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, सनफार्मा और मारुति भी टॉप गेनर्स में रहे. वहीं कोटक महिन्द्रा, रिलायंस, बजाज ऑटो और ओएनजीसी के शेयर 1 फीसदी से अधिक टूटे.
गुरुवार सुबह शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. बीएसई सेंसेक्स 219.61 अंकों की तेजी के साथ 39,293.53 पर खुला. वहीं ​एनएसई निफ्टी 59.7 अंकों की मामूली तेजी के साथ 11,609.30 पर खुला. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,326.98 का उच्च स्तर और 39,046.94 का निम्न स्तर छुआ. बुधवार शाम कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स करीब 230 अंक मजबूत होकर 39,073.92 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 77 अंकों की तेजी के साथ 11,549.60 के स्तर पर बंद हुआ था.
Nifty टॉप गेनर्स व लूजर्स
निफ्टी पर एफएमसीजी, आईटी को छोड़ अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. पीएसयू बैंक शेयर और निफ्टी ऑटो में 1 फीसदी से अधिक की तेजी रही. निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा मोटर्स, एसबीआई, ग्रैसिम टॉप गेनर्स और ओनजीसी, रिलायंस, बजाज ऑटो, जील व कोल इंडिया टॉप लूजर्स रहे.