/financial-express-hindi/media/post_banners/wPdiaWImEnLTMPmXbHRo.jpg)
इस हफ्ते मार्केट का ध्यान चीन-अमेरिका तनाव, रूस-यूक्रेन जंग और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के कीमत पर होगा.
Market Outlook This Week: शेयर बाजार यानी स्टॉक मार्केट की दिशा इस हफ्ते ग्लोबल ट्रेंड, विदेशी निवेशकों के रुख और घरेलु मार्केट में रुपये की चाल से तय होगी. विश्लेषकों ने इस बात की जानकारी दी है. स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि इस सप्ताह अगस्त महीने के वायदे और विकल्प (F&O) सौदे पूरे होंगे, जहां तेजड़िए (Bull) अगस्त सीरीज में बढ़त हासिल करने के बाद आराम की तलाश में हैं. उन्होंने बताया कि इस हफ्ते मार्केट में बहुत हलचल नहीं है लेकिन मार्केट की दिशा तय करने में ग्लोबल संकेत, अगस्त माह के वायदों व वैकल्पिक सौदों और विदेशी फंड मूवमेंट (FFI) का रवैया काफी अहम होगा.
RBL Bank: सीनियर सिटीजन डे का तोहफा, एफडी पर मिलेगा 7.75% ब्याज
बाजार को प्रभावित करेंगे ये कारक
लगभग सभी कंपनियों के तिमाही नतीजे आ चुके हैं और अब मार्केट का ध्यान चीन-अमेरिका के बीच भू-राजनीतिक तनाव (China-US geopolitical tensions) और रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine conflict) के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (International oil benchmark Brent crude) के कीमत व इसके मूवमेंट पर होगा. बता दें कि बीते सप्ताह सेंसेक्स 183.37 अंक या 0.30 फीसदी और निफ्टी 60.30 अंक या 0.34 फीसदी बढ़त के देखने को मिली थी.
Mutual Funds: डेट म्युचुअल फंड से निकासी जारी, निवेशकों ने जून तिमाही में निकाले 70,000 करोड़
क्या है एक्सपर्ट्स की राय
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड (Religare Broking Ltd) के रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट अजीत मिश्रा ने कहा कि इस हफ्ते ज्यादातर पार्टिसिपेंट्स (participants) वायदा सौदों को निपटाने में व्यस्त रहेंगे. इन सब के अलावा इस हफ्ते मार्केट की नजर अमेरिका से मिल रहे ग्लोबल संकेत और विदेशी निवेश की आवक (figures of foreign flows) पर भी रहने वाली है. लगातार पांच सप्ताह की बढ़त के बाद मार्केट में मजबूती देखने को मिल सकती है.
(इनपुट-पीटीआई)