/financial-express-hindi/media/post_banners/nBLtLrnGRz61SBj0qPq8.jpg)
Broader markets again outperformed benchmark indices.
Stock Market Shut Today: आज 16 नवंबर यानी सोमवार को शेयर बाजार बंद हैं. दिवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर बीएसई और एनएसई में आज कारोबार नहीं होगा. इसके पहले दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई थी. संवत 2077 की शुरूआत में बाजार ने अपना आलटाइम हाई बनाया था. शेयर बाजार में मंगलवार से फिर नॉर्मल कारोबार शुरू होगा.
कमोडिटी मार्केट भी बंद
सोमवार को मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी बंद हैं. फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट में भी कारोबार नहीं होगा. 14 नवंबर को दिवाली के दिन शेयर बाजार ने संवत 2077 के लिए बेहतर संकेत दिए थे. निफ्टी 51 अंक बढ़कर 12771 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं सेंसेक्स में 185 अंकों की तेजी रही और यह 43,637.98 के स्तर पर बंद हुआ.
संवत 2077 बेहतर रहने की उम्मीद
मई से लेकर अबतक सरकार ने तरलता, मांग और रोजगार बढ़ाने के लिए 3 बड़े राहत पैकेज का एलान किया है. वहीं, सरकार ने अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए कुछ रिफॉर्म भी किए हैं. इससे ओवरआल इंडस्ट्री को फायदा होगा. कोविड 19 का असर कम होने के साथ ही कंपनियों की अर्निंग में सुधार देखने को मिल रहा है. ब्याज दरें भी निचले स्तरों पर हैं. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतें भी सिथर बनी हुई हैं.
एंजेल ब्रोकिंग के चीफ एनालिस्ट टेक्निकल एंड डेरीवेटिव्स, समीत चावन का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से न सिर्फ कैपिटल मार्केट में बल्कि हमारी लाइफ में भी बहुत से बदलाव हुए हैं. घरेलू स्तर पर और ग्लोबली अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचा है. लेकिन अब चीजें सामान्य हो रही हैं. रिफॉर्म, राहत पैकेज, अर्निंग जैसी बातों ने शेयर बाजार को नए हाई पर पहुंचा दिया है. यह तेजी आगे भी जारी रहने वाली है.