/financial-express-hindi/media/post_banners/vfiDo4BrZkvF2wQQ3Rlr.jpg)
देशभर में आज शुक्रवार 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. गणेश चतुर्थी के मौके पर आज घरेलू शेयर बाजार बीएसई और एनएसई बंद रहेंगे.
Share Market News in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: देशभर में आज शुक्रवार 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. गणेश चतुर्थी के मौके पर आज घरेलू शेयर बाजार बीएसई और एनएसई बंद रहेंगे. फॉरेक्स मार्केट और कमोडिटी मार्केट में भी कोई कारोबार नहीं होगा. बीएसई और एनएसई दोनों में अब सोमवार 13 सितंबर को फिर से कारोबार शुरू होगा. हालांकि कमोडिटी मार्केट में शाम 5 बजे के बाद कारोबार शुरू होगा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज आज शाम 5 बजे तक ही बंद रहेंगे. 5 बजे के बाद यहां कारोबार शुरू हो जाएगा और शाम को कॉन्ट्रैक्ट में सौदे लिए जा सकेंगे. यहां रात 11:30/11:50 बजे तक कारोबार होगा.
ITR Filing Due Date Extended: आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, जानिए क्या है नई डेडलाइन
एक कारोबारी दिन पहले मार्केट में गिरावट
इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 9 सितंबर को घरेलू मार्केट में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा. हालांकि कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. एक कारोबारी दिन पहले 9 सितंबर को सेंसेक्स 54.81 अंकों की बढ़त के साथ 58,305.07 और निफ्टी 15.75 अंकों की तेजी के साथ 17,369.25 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा जबकि निफ्टी के बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, प्राइवेट बैंक और रियल्टी को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही. सबसे अधिक 2.97 फीसदी की तेजी निफ्टी मीडिया में रही जबकि निफ्टी रियल्टी में सबसे अधिक 0.74 फीसदी की गिरावट रही.
एयरटेल और नेस्ले में अच्छी खरीदारी
सेंसेक्स पर 17 व निफ्टी पर 30 स्टॉक्स मजबूत हुए हैं. एयरटेल के भाव आज 2.5 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं. बीएसई सेंसेक्स पर सबसे अधिक खरीदारी भारती एयरटेल के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक नेस्ले इंडिया और टाटा स्टील में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज ऑटो में रही. एक कारोबारी दिन पहले कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर ओएनजीसी, भारती एयरटेल और नेस्ले इंडिया सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ और टाइटन सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए थे.