scorecardresearch

Stock Market: ग्लोबल संकेतों का भारतीय बाजार पर पड़ सकता है असर, ओपनिंग से पहले जान लें ये जरूरी बात

What to watch for trade today, January 15: भारतीय शेयर बाजार में आज अच्छी शुरुआत होने की उम्मीद है, क्योंकि GIFT Nifty 23,306 पर पहुंच गया है. लेकिन एशियाई बाजारों में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं.

What to watch for trade today, January 15: भारतीय शेयर बाजार में आज अच्छी शुरुआत होने की उम्मीद है, क्योंकि GIFT Nifty 23,306 पर पहुंच गया है. लेकिन एशियाई बाजारों में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Share Market News Updates Today

(Image: FE File)

Indian Stock Market: एशियाई बाजारों में मिला-जुला एक्शन देखने को मिल रहा हैं और GIFT Nifty 23,306 पर पहुंच गया है. ऐसे में भारतीय शेयर बाजार में आज अच्छी ओपनिंग की उम्मीद है. पिछले मंगलवार को, NSE निफ्टी 50 ने 90 अंक या 0.39% की बढ़त के साथ 23,176.05 पर सत्र समाप्त किया, जबकि BSE सेंसेक्स 169.62 अंक या 0.22% की बढ़त के साथ 76,499.63 पर बंद हुआ.

इन ग्लोबल संकेतों का भारतीय बाजार की ओपनिंग पर पड़ सकता है असर

एशियाई बाजार

एशियाई बाजार बुधवार को मिले-जुले संकेतों के साथ व्यापार कर रहे थे, क्योंकि अमेरिका से अपेक्षा से कम महंगाई के आंकड़े आए और वॉल स्ट्रीट पर रातभर लाभ हुआ. जापान का निक्केई 225 0.03% की गिरावट के साथ 38,464.70 पर था. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.41% बढ़कर 2,506.85 पर कारोबार कर रहा था. एशिया डाउ 0.89% की गिरावट के साथ 3,649.29 पर था.

वॉल स्ट्रीट

Advertisment

अमेरिकी सूचकांकों ने मंगलवार को मिश्रित संकेतों के साथ कारोबार किया, क्योंकि उत्पादक मूल्य सूचकांक के आंकड़े अपेक्षा से कम रहे. S&P 500 ने 0.11% की बढ़त के साथ 5,842.91 पर सत्र समाप्त किया. तकनीकी-केंद्रित नैस्डैक कंपोजिट 0.23% गिरकर 19,044.39 पर बंद हुआ. 30-स्टॉक डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 221.16 अंक या 0.52% बढ़कर 42,518.28 पर पहुंच गया.

अमेरिकी डॉलर

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (DXY), जो डॉलर की वैल्यू को छह विदेशी मुद्राओं के एक समूह के खिलाफ मापता है, बुधवार सुबह 0.02% बढ़कर 109.26 पर था. यह इंडेक्स अमेरिकी डॉलर की ताकत या कमजोरी को प्रमुख मुद्राओं की तुलना में आंकता है. इस समूह में ब्रिटिश पाउंड, यूरो, स्वीडिश क्रोन, जापानी येन, स्विस फ्रैंक आदि शामिल हैं. इसके अलावा, भारतीय रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.66 पर बंद हुआ.

क्रूड ऑयल

WTI क्रूड ऑयल की कीमतें बुधवार सुबह $77.77 पर 0.35% बढ़ी थीं, जबकि ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें $80.10 पर 0.18% की बढ़त के साथ कारोबार कर रही थीं.

FII, DII डेटा

NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर पर उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों FII ने मंगलवार को 8,132.26 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने इस दिन 7,901.06 करोड़ रुपये की खरीदारी की है.

तिमाही नतीजे

HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ़्टवेयर, L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब और सिंध बैंक, ऑथम इन्वेस्टमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर, सीएट, महाराष्ट्र स्कूटर, ट्रांसरेल लाइटिंग, ओरिएंटल होटल्स, NELCO, एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, कृष्णा फॉसकेम, इंडिया बुल्स एंटरप्राइजेज, महिंद्रा EPC इरिगेशन, DB (इंटरनेशनल) स्टॉक ब्रोकर, MRP एग्रो, TCI इंडस्ट्रीज, कमदगिरी फैशन, जगसनपाल फाइनेंस और लीजिंग, विजी फाइनेंस, सेवन हिल इंडस्ट्रीज और क्यूपिड ब्रूअरीज और डिस्टिलरीज 15 जनवरी आज अक्टूबर दिसंबर 2024 के लिए अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगे.

Stock Market Bse Sensex Nifty