scorecardresearch

बजट से पहले सेंसेक्स 190 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 12,000 अंक से नीचे; ONGC 5.8% फिसला

शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुले.

शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुले.

author-image
FE Online
New Update
बजट से पहले सेंसेक्स 190 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 12,000 अंक से नीचे; ONGC 5.8% फिसला

Stock Market: BSE Sensex, nse nifty updates Image: PTI

आम बजट से एक दिन पहले शुक्रवार को शेयर बाजारों में गिरावट आई. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 190 अंक टूट गया, वहीं निफ्टी 12,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. संसद में पेश वित्त वर्ष 2019-20 की आर्थिक समीक्षा में वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य में ‘ढील’ देने का सुझाव दिया गया है. सेंसेक्स में कारोबार के अंतिम घंटे में जोरदार गिरावट आई. अंत में सेंसेक्स अंतत: 190.33 अंक गिरकर 40,723.49 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 41,154.49 अंक का उच्चस्तर और 40,671.01 अंक के निचले स्तर को छुआ.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.70 अंकों के नुकसान से 11,962.10 अंक पर आ गया. सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक 5.80 फीसदी टूटा. पावरग्रिड, एचसीएल टेक, टीसीएस, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी नुकसान में रहे. वहीं दूसरी ओर कोटक बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और टेक महिंद्रा के शेयर लाभ में रहे.

Advertisment

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज में अर्थशास्त्री दीप्ति मैरी मैथ्यू ने कहा कि आर्थिक समीक्षा में कठिन राजकोषीय परिस्थितियों के बारे में बताया गया है. सरकार द्वारा बाजार से अधिक कर्ज लेने पर निजी निवेशक बाजार से बाहर रह जाएंगे. अब सभी की निगाह शनिवार को पेश किए जाने वाले आम बजट पर है. शेयर बाजारों में शनिवार को बजट के दिन सामान्य कारोबार होगा.

वैश्विक बाजार

इस बीच, हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई. वहीं जापान का निक्की एक फीसदी चढ़ गया. चीन के बाजार में अवकाश था. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 57.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 23 पैसे की बढ़त के साथ 71.35 प्रति डॉलर पर चल रहा था.

बाजार तेजी के साथ खुले

शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुले. BSE का सेंसेक्स 232.74 अंकों की बढ़त के साथ 41,146.56 पर और NSE का निफ्टी 64.6 अंकों की मजबूती के साथ 12,100.40 पर खुला. बृहस्पतिवार के कारोबार में पूरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में दबाव देखने को मिला. शाम को सेंसेक्स करीब 285 अंकों की गिरावट के साथ 40,913.82 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 94 अंक टूटकर 12,035.80 के स्तर पर बंद हुआ. इसके पहले बुधवार को 2 दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी गई थी.

Stock Markets Bse Sensex Nse Nifty