/financial-express-hindi/media/post_banners/q8fIu07Bguko8M7eMPZV.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/JArF8Urgrl5q009y7CQA.jpg)
Stock Market: बृहस्पतिवार को शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 106.11 अंकों की गिरावट के साथ 41,459.79 पर और निफ्टी 26.55 अंक लुढ़ककर 12,174.65 पर बंद हुआ. सबसे ज्यादा 3.5 फीसदी की गिरावट इंडसइंड बैंक के शेयरों में रही. वहीं 2 फीसदी की सबसे ज्यादा तेजी एसबीआई और टाइटन के शेयरों में दर्ज की गई. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,709.30 अंकों का उच्च स्तर और 41,338.31 अंकों का निम्न स्तर छुआ.
निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट और तेजी का मिला-जुला रुख रहा. निफ्टी पर सबसे ज्यादा 0.85 फीसदी की तेजी फार्मा शेयरों में और 0.83 फीसदी की सबसे ज्यादा गिरावट बैंक शेयरों में देखी गई. निफ्टी पर यस बैंक, डॉ. रेड्डी, जील, एसबीआई और टाइटन टॉप गेनर्स और इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक व कोटक महिन्द्रा बैंक टॉप लूजर्स साबित हुए.
सुबह हुई थी मजबूत शुरुआत
बृ​हस्पतिवार सुबह सेंसेक्स 141.31 अंकों की मजबूती के साथ 41,707.21 पर और NSE का निफ्टी 18.35 अंकों की बढ़त के साथ 12,219.55 पर खुला था. बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में पूरे दिन बढ़त के साथ कारोबार हुआ था. ट्रेडिंग के अंत में सेंसेक्स करीब 350 अंकों की तेजी के साथ 41,565.90 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 93 अंकों की मजबूती के साथ 12201 के स्तर पर बंद हुआ था.