scorecardresearch

बजट के पहले बाजार में रौनक: सेंसेक्स 232 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 12130 पर; बजाज फाइनेंस 5% चढ़ा

मंगलवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था.

मंगलवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था.

author-image
FE Online
New Update
बजट के पहले बाजार में रौनक: सेंसेक्स 232 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 12130 पर; बजाज फाइनेंस 5% चढ़ा

Image: PTI

Stock Market: BSE Sensex, NSE Nifty updates Image: PTI

Stock Market Update In Hindi: बजट के पहले बुधवार को शेयर बाजार में 2 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लग गया है. बाजार में एक बार फिर रौनक देखी जा रही है. कारोबार में पूरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिला. सेंसंक्स करीब 232 अंकों की तेजी के साथ 41199 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 74 अंकों की तेजी के साथ 12130 के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि सोमवार और मंगलवार को शेयर बाजार में कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते बिकवाली देखने को मिली थी. आज के कारोबार में फार्मा को छोड़कर सभी प्रमुख सेक्टर में खरीददारी देखने को मिली है. एफएमसीजी शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली.

मंगलवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स में करीब 188 अंकों की गिरावट रही और यह 40,966.86 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में करीब 59 अंकों की कमजोरी रही और यह 12,060.25 के स्तर पर बंद हुआ. सोमवार को भी शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था. वैश्विक बाजारों की बात करें तो अमेरिकी और यूरोपीय मार्केट हरे निशान में बंद हुए हैं. वहीं एशियाई बाजारों में आज मिला जुला कारोबार देखने को मिला है.

Advertisment

आज के कारोबार में निफ्टी पर 11 प्रमुख इंडेक्स में से 10 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सिर्फ फार्मा इंडेक्स में हल्का दबाव देखने को मिला. एफएमसीजी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ. वहीं आटो और मेटल इंडेक्स में करीब 1 फीसदी तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 30 के 22 शेयरों में तेजी देखी गई. नतीजों के बाद बजाज फाइनेंस में 5 फीसदी तेजी रही. वहीं टीसीएस में आज गिरावट देखने को मिली. बजाज फाइनेंस के अलावा नेसले इंडिया, ITC, इंफोसिस, HCL टेक और पावरग्रिड टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, टीसीएस, एचडीएफसी, टाइटन कंपनी, अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स रहे हैं.

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट

publive-image

FMCG शेयरों में शानदार तेजी

publive-image

Stock Markets Bse Sensex Nse Nifty