/financial-express-hindi/media/media_files/Rhvq8MZzfBJUyTFBAcxp.jpg)
Interim Budget 2024 Live Updates: बीते 1 महीने की बात करें तो बजट से पहले इस बजट मंथ में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की क्लोजिंग लाल निशान में हुई है.
Share Market Union Budget 2024-25 Live Updates: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बजट डे पर घरेलू शेयर बाजार (Stock Market Budget 2024) में दायरे में कारोबार हुआ, बाद में बाजार लाल निशान में बुद हुए. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही इंडेक्स में गिरावट रही. सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की कमजेारी देखने को मिली है तो निफ्टी 21700 के नीचे बंद हुआ है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. निफ्टी पर आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में. मेटल और फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 107 अंकों की गिरावट रही है और यह 71645 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 28 अंक टूटकर 21,697 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. टॉप गेनर्स में MARUTI, POWERGRID, AXISBANK, SBI, NTPC, TCS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में LT, ULTRACEMCO, JSWSTEEL, TITAN, BAJFINANCE, WIPRO शामिल हैं.
पिछले बजट डे पर बाजार का हाल
बजट के ठीक पहले 31 जनवरी 2023 को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. 31 जनवरी को इंट्राडे में सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 71,851.39 के लेवल तक पहुंचा. वहीं इंट्राडे में निफ्टी 21740 के लेवल तक पहुंच गया. फिलहाल बजट स ठीक पहले सेंसेक्स में 612 अंकों की तेजी रही है और यह 71752 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 204 अंक बढ़कर 21,726 के लेवल पर बंद हुआ है. पिछले साल की बात करें तो 1 फरवरी 2023 को बजट पेश होने वाले दिन स्टॉक मार्केट का रवैया अनिश्चिता रहा. दिन के अंत में सेंसेक्स 0.27 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 0.26% टूटकर बंद हुआ.
- Feb 01, 2024 13:42 IST
Stock Market Budget 2024 Live: एनबीएफसी के लिए अच्छे संकेत
एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुदीप्ता रॉय का कहना है की राजकोषीय रूप से विवेकपूर्ण बजट पेश करके, सरकार ने प्राइवेट कैपेक्स (निजी पूंजीगत व्यय) साइकिल के रिवाइवल के लिए अनुकूल स्थितियां बनाई हैं. ग्रामीण आवास और कृषि-संबंधित गतिविधियों को दिया गया मजबूत प्रोत्साहन रिटेल-ओरिएंटेड एनबीएफसी के बिजनेस मॉडल के लिए बहुत अच्छा संकेत है. आज के बजट घोषणा से भारत की व्यापक-वित्तीय स्थिरता के बारे में अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की सोच में सुधार होगा और वैश्विक स्तर पर निवेश के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक के रूप में भारत की स्थिति मजबूत होगी.
- Feb 01, 2024 13:39 IST
Stock Market Budget 2024 Live: वित्त वर्ष 2025 में राजकोषीय घाटा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में राजकोषीय घाटा चालू वित्त वर्ष के 5.8 फीसदी के मुकाबले सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है. वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर प्राप्तियां 26.02 लाख करोड़ रुपये का अनुमान है.
- Feb 01, 2024 13:37 IST
Stock Market Budget 2024 Live: सरकार बाजार से 14.13 लाख करोड़ रुपये जुटाएगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार 2024-25 में दिनांकित प्रतिभूतियां जारी कर बाजार से 14.13 लाख करोड़ रुपये जुटाएगी. उन्होंने अंतरिम बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) ने अनुपालन बोझ को कम कर दिया है, और औसत मासिक जीएसटी संग्रह दोगुना होकर 1.66 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
- Feb 01, 2024 11:22 IST
Stock Market Budget 2024 Live: ऑटो शेयरों में एक्शन
आज ऑटो सेल्स के नतीजों से पहले ऑटो शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है.
- Feb 01, 2024 10:42 IST
Stock Market Budget 2024 Live: पेटीएम के शेयर में 20% गिरावट
पेटीएम के शेयरों में आज 20 फीसदी तक की गिरावट आई. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का निर्देश दिया था. इसके बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आई. बीएसई पर शेयर 20 फीसदी की गिरावट के साथ 608.80 रुपये पर आ गए. वहीं एनएसई पर 19.99 फीसदी गिरकर 609 रुपये पर आ गए.
- Feb 01, 2024 10:24 IST
Stock Market Budget 2024 Live: डिविडेंड पर टैक्सेशन
कंपनी अपने लाभ पर टैक्स का भुगतान करती है और साथ ही सरकार शेयरधारकों के हाथ में डिविडेंड पर भी टैक्स लगाती है. जिसके चलते डिविडेंड पर दोहरा टैक्सेशन हो जाता है. ICRA की डिमांड है कि डिविडेंड पर दोहरे टैक्सेशन से राहत मिलनी चाहिए.
- Feb 01, 2024 09:44 IST
Stock Market Budget 2024 Live: स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर्स को मिलेगी राहत!
ICRA के अनुसार बाजारों में पिछले कुछ साल से एसटीटी को हटाने की मांग थी और जैसे ही जीएसटी संग्रह बढ़ा, इस मांग ने फिर से जोर पकड़ लिया है. यह कदम अधिक निवेशकों को घरेलू इक्विटी बाजारों में निवेश करने के लिए आकर्षित करेगा. एक्सपर्ट भी मांग कर रहे हैं कि सरकार को भारत में इक्विटी कल्चर को और अधिक सपोर्ट प्रदान करने के लिए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस (LTCG) या सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) को हटाने पर विचार करना चाहिए.
- Feb 01, 2024 08:54 IST
Stock Market Budget 2024 Live: Titan Company, Adani Enterprises के नतीजे आएंगे
आज बजट डे पर Titan Company और Adani Enterprises दिसंबर तिमाही के लिए अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा Adani Ports and Special Economic Zone, AAVAS Financiers, Aditya Birla Capital, Bata India, City Union Bank, Deepak Fertilisers, Indian Hotels Company, India Cements और Dr Lal PathLabs के भी नतीजे आएंगे.
- Feb 01, 2024 08:53 IST
Stock Market Budget 2024 Live: Maruti Suzuki Results
फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही में मारुति सुजुकी इंडिया का मुनाफा सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़कर 3130 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में मारुति को 2351.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वॉल्यूम बढ़ने, फेवरेबल प्रोडक्ट मिक्स और हायर रीयलाइजेशन के चलते कंपनी को फायदा हुआ है. कंसो रेवेन्यू सालाना आधार पर 14.4 फीसदी बढ़कर 31,860 करोड़ हो गया है. EBITDA सालाना आध्णार पर 38 फीसदी बढ़कर 3909 करोड़ रहा है. जबकि EBITDA मार्जिन सालाना बेसिस पर 9.8 फीसदी से बढ़कर 11.7 फीसदी हो गया है.
- Feb 01, 2024 08:52 IST
Stock Market Budget 2024 Live: Paytm News
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का निर्देश दिया है. हालांकि, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के ग्राहकों को किसी भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड को किसी भी समय जमा किया जा सकता है. आरबीआई ने एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम व्यापक प्रणाली ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के बाद उठाया गया है.
- Feb 01, 2024 08:13 IST
Stock Market Budget 2024 Live: बजट मंथ में बाजार का हाल
हालांकि बीते 1 महीने की बात करें तो बजट से पहले इस बजट मंथ में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की क्लोजिंग लाल निशान में हुई है. जनवरी 2024 में सेंसेक्स आधा फीसदी से ज्यादा टूटा तो निफ्टी में 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट रही.
- Feb 01, 2024 08:10 IST
Stock Market Budget 2024 Live: बजट डे के ठीक पहले बाजार
बजट के ठीक पहले 31 जनवरी 2023 को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. 31 जनवरी को इंट्राडे में सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 71,851.39 के लेवल तक पहुंचा. वहीं इंट्राडे में निफ्टी 21740 के लेवल तक पहुंच गया. फिलहाल बजट स ठीक पहले सेंसेक्स में 612 अंकों की तेजी रही है और यह 71752 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 204 अंक बढ़कर 21,726 के लेवल पर बंद हुआ है.
- Feb 01, 2024 08:09 IST
Stock Market Budget 2024 Live: : पिछले साल बजट डे पर बाजार
पिछले साल की बात करें तो 1 फरवरी 2023 को बजट पेश होने वाले दिन स्टॉक मार्केट का रवैया अनिश्चिता रहा. दिन के अंत में सेंसेक्स 0.27 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 0.26% टूटकर बंद हुआ. हालांकि इंट्राडे में सेंसेक्स 1100 अंक से अधिक उछला और 60,773.44 के टॉप लेवल तक पहुंचा. वहीं निफ्टी भी 17,970 के लेवल को पार कर गया. लेकिन बाद में मुनाफा वसूली आ गई.
- Feb 01, 2024 08:02 IST
Stock Market Budget 2024 Live: : NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने 1 फरवरी के लिए F&O बैन लिस्ट में SAIL को शामिल किया है, जबकि Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Feb 01, 2024 08:00 IST
Stock Market Budget 2024 Live: FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 31 जनवरी 2024 को नेट बायर्स रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1660.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 31 जनवरी 2024 को 2542.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Feb 01, 2024 07:58 IST
Stock Market Budget 2024 Live: एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.16 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.82 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.39 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग करीब 0.29 फीसदी मजबूत दिख रहा है. ताइवान वेटेड में 0.22 फीसदी गिराावट है तो कोस्पी करीब 1.08 फीसदी चढ़ा है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 1.06 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- Feb 01, 2024 07:57 IST
Stock Market Budget 2024 Live: Dow Jones 317 अंक टूटकर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 317 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 38,150.30 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 346 अंकों की गिरावट रही और यह 15,164.01 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 79 अंक टूटकर 4845.65 के लेवल पर बंद हुआ.