scorecardresearch

Stock Market: 2022 में बाजार ने 4.5% दिया रिटर्न, साल के आखिरी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी गिरावट पर बंद

Sensex, Nifty Closing: साल के आखिरी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी बड़ी गिरावट पर बंद हुए. हालांकि पूरे साल का रिटर्न पॉजिटिव रहा.

Sensex, Nifty Closing: साल के आखिरी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी बड़ी गिरावट पर बंद हुए. हालांकि पूरे साल का रिटर्न पॉजिटिव रहा.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market: 2022 में बाजार ने 4.5% दिया रिटर्न, साल के आखिरी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी गिरावट पर बंद

Stock Market: साल 2022 में सेंसेक्‍स में 4.5 फीसदी और निफ्टी में 4.33 फीसदी बढ़त रही.

Sensex, Nifty Closing: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज साल के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट रही है. आज के कारोबार में सेंसेंक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन बाद में बाजार में बिकवाली आ गई. सेंसेक्‍स में करीब 300 अंकों की कमजोरी रही है. निफ्टी 18100 के करीब बंद हुआ है. आज प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं गुरूवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्‍स में 293 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60,840.74 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 86 अंक गिरकर 18105के लेवल पर बंद हुआ है. हालांकि पूरे साल में शेयर बाजार से पॉजिटिव रिटर्न मिला है.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 30 के 12 शेयरों में आज तेजी रही है, तो 18 लाल निशान में बंद हुए है. आज के टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, TITAN, TATASTEEL, TATAMOTORS, WIPRO, SBI, TECHM, RIL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ICICIBANK, Airtel, HDFC, ITC, LT, M&M शामिल हैं.

Advertisment

Big Bull: 2022 में राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की वैल्‍यू 8800 करोड़ बढ़ी, इन शेयरों ने 98% तक दिए रिटर्न

2022: बाजार से 4.5 फीसदी रिटर्न

साल 2022 में सेंसेक्‍स में 4.5 फीसदी या 2586.92 अंकों की तेजी रही. निफ्टी में 4.33 फीसदी या 751 अंकों की बढ़त रही. बैंक निफ्टी ने 21 फीसदी रिटर्न दिया तो निफ्टी आईटी में 26 फीसदी गिरावट रही. बीएसई मिडकैप इंडेक्‍स में 1.4 फीसदी तेजी रही तो स्‍मालकैप 3.5 फीसदी कमजोर हुआ. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो BSE500 इंडेक्‍स 2022 में 3.4 फीसदी मजबूत हुआ है.

Elin Electronics: साल की आखिरी लिस्टिंग कमजोर, IPO में पैसा लगाने वालों को हुआ नुकसान, शेयर बेच दें या बने रहें?

2023: 62,000 रु जाएगा गोल्‍ड का भाव

सोने में इस साल अबतक 13.5 फीसदी और चांदी में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है. साल 2023 के लिए कीमती मेटल्‍स को लेकर आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्‍ट ने सोने और चांदी में 2023 के लिए 13 फीसदी और 16 फीसदी रिटर्न का अनुमान जताया है. ब्रोकरेज के अनुसार 2023 में सोना 62000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. जबकि चांदी 80,000 रुपये प्रति किलो का भाव छू सकती है.

Made with Flourish

2023: क्रूड में आएगी तेजी

ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्‍ट के अनुसार, रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद, क्रूड ऑयल मार्केट को 2022 में बहुत नुकसान हुआ है. क्योंकि उत्पादन और मांग लगभग संतुलित थी. 2023 में चीन में इकोनॉमी ओपेन होने और ओपेक द्वारा प्रोडक्‍शन में कटौती के साथ, ग्‍लोबली कच्‍चे तेल की खपत एक बार फिर बढ़ने का अनुमान है. आगे मोबिलिटी बढ़ने की उम्‍मीद है. चीन का क्रूड इंपोर्ट भी बढ़ने का अनुमान है. ऐसे में MCX क्रूड फ्यूचर की कीमत 7850 रुपये प्रति बैरल तक बढ़ने का अनुमान है.

Made with Flourish

सेंसेक्‍स, निफ्टी टारगेट

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल ने 1 साल के लिए निफ्टी का टारगेट 19,500 और सेंसेक्‍स के लिए टारगेट 64,500 रखा है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने साल 2023 के लिए निफ्टी का टारगेट 21200 से 21500 का रखा है.

ब्रोकरेज की टॉप पिक्‍स

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज की टॉप पिक्‍स में V-MART, ट्रेंट, RITES, फेडरल बैंक, MAS फाइनेंशियल, चोलामंडलम इन्‍वेस्‍टमेंट एंड फाइनेंस, CIPLA, एचयूएल, ASTRAL शामिल हैं.

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की टॉप पिक्‍स में Infosys, SBI, ITC, L&T, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, Titan, ल्‍ट्राटेक सीमेंट, अपोलो हॉस्पिटल, PI इंडस्‍ट्रीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा), Indian Hotels, भारत फोर्ज, वेस्‍टलाइफ फूडवर्क्‍स

Nifty Sensex Bse Stock Market Nse