scorecardresearch

Stock Market Closing: FY23 में सेंसेक्‍स 0.70% फीसदी मजबूत होकर बंद, निफ्टी 0.60% टूटा, निवेशकों 8 लाख करोड़ घटी दौलत

Sensex, Nifty Closing; आज 31 मार्च 2023 यानी वित्‍त वर्ष के आखिरी दिन बाजार में भले ही सुपररैली रही, लेकिन पूरे साल में सेंसेक्‍स और निफ्टी का रिटर्न फ्लैट रहा.

Sensex, Nifty Closing; आज 31 मार्च 2023 यानी वित्‍त वर्ष के आखिरी दिन बाजार में भले ही सुपररैली रही, लेकिन पूरे साल में सेंसेक्‍स और निफ्टी का रिटर्न फ्लैट रहा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market Closing FY23

Share Market: वित्‍त वर्ष 2023 में शेयर बाजार ने निवेशकों को निराश किया है.

Sensex, Nifty Closing: वित्‍त वर्ष 2023 में बाजार ने निवेशकों को निराश किया. आज 31 मार्च 2023 यानी वित्‍त वर्ष के आखिरी दिन बाजार में भले ही सुपररैली रही, लेकिन पूरे साल में सेंसेक्‍स और निफ्टी का रिटर्न फ्लैट रहा. इस दौरान सेंसेक्‍स में आधा फीसदी बढ़त रही तो निफ्टी में आधे फीसदी की गिरावट. मिडकैप इंडेक्‍स भी आधा फीसदी कमजोर हुआ तो स्‍मालकैप इंडेक्‍स पूरे साल में 4.5 फीसदी कमजलोर हुआ. ब्रॉडर मार्केट में भी गिरावट रही और बीएसई 500 करीब 2.5 फीसदी कमजोर हुआ. फिलहाल पूरे साल की बात करें तो स्‍टॉक मार्केट में निवेशकों की दौलत करीब 8 लाख करोड़ घट गई.

1 साल में निवेशकों की घट गई 8 लाख करोड़ दौलत

वित्‍त वर्ष 2023 में बाजार के उतार चढ़ाव में बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों के मार्केट कैप में भारी कमी आई. 31 मार्च 2022 को बीएसई पर लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,64,06,501.38 करोड़ रुपये था. जबकि 31 मार्च 2023 को बाजार बंद होने पर यह 2,58,13,770.21 करोड़ रुपये रह गया. यानी निवेशकों को करीब 8 लाख करोड़ का झटका लगा है.

Advertisment

Financial Year 2023: छोटे शेयरों से निकले 30 मल्‍टीबैगर, ये हैं सबसे ज्‍यादा रिटर्न देने वाले लार्ज कैप, मिड‍कैप और स्‍मालकैप

आज कैसा रहा शेयर बाजार

आज क बात करें तो बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शानदार रैली रही है. सेंसेक्स में 1031 अंकों की तेजी रही है और यह 58992 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 279 अंक बढ़कर 17360 के लेवल पर बंद हुआ है. बाजार में आज की तेजी में बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.5 लाख करोड़ बढ़ गया है.

आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और मेटल इंडेक्‍स 1 से 2.5 फीसदी मजबूत हुए हैं. जबकि अन्‍य इंडेक्‍स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में RIL, ICICIBANK, INFY, TATAMOTORS, TCS, HCLTECH, WIPRO, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SUNPHARMA, BAJFINANCE, ASIANPAINT, TITAN शामिल हैं.

Equity vs Gold vs Silver: FY23 में सोने का रिटर्न सबपर भारी, अब नए साल में कहां लगाएं पैसे?

Made with Flourish

फाइनेंशियल ईयर में सेक्‍टर का प्रदर्शन

स्‍टॉक मार्केट में सबसे ज्‍यादा वेटेज रखने वाले 2 सेक्‍टर की बात करें तो बैंक इंडेक्‍स 12 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है. जबकि आईटी इंडेक्‍स 21 फीसदी कमजोर हुआ है. एफएमसीजी इंडेक्‍स 20 फीसदी से ज्‍यादा, कंज्‍यूमर गुड्स इंडेक्‍स 24 फीसदी और पीएसयू इंडेक्‍स 8 फीसदी मजबूत हुआ. कंज्‍यूम ड्यूरेबल्‍स में 11 फीसदी, ऑयल एंड गैस में 9 फीसदी गिरावट रही. वहीं ऑटो इंडेक्‍स 17 फीसदी मजबूत हुआ तो मेटल इंडेक्‍स में 19 फीसदी कमजोरी आई. रियल्‍टी इंडेक्‍स में 18 फीसदी, पावर इंडेक्‍स में 11 फीसदी और BSEIPO इंडेक्‍स में 26 फीसदी कमजोरी आई.

Made with Flourish

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Banking Stocks