scorecardresearch

Stock Market: बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूत, सेंसेक्‍स और निफ्टी जोरदार तेजी के साथ बंद, टॉप गेनर्स में टाटा ग्रुप स्‍टॉक

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 361 अंकों की तेजी रही है और यह 60,927 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 118 अंक बढ़कर 18132 के लेवल पर बंद हुआ है.

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 361 अंकों की तेजी रही है और यह 60,927 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 118 अंक बढ़कर 18132 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market: बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूत, सेंसेक्‍स और निफ्टी जोरदार तेजी के साथ बंद, टॉप गेनर्स में टाटा ग्रुप स्‍टॉक

Stock Market: साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार में शानदार रैली देखने को मिल रही है.

Stock Market Closing: साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार में शानदार रैली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में भी सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में 350 अंकों से ज्‍यादा तेजी रही है, जबकि निफ्टी भी 18100 के पार निकलकर बंद हुआ है. बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे है. आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली तो सोमवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्‍स में 361 अंकों की तेजी रही है और यह 60,927 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 118 अंक बढ़कर 18132 के लेवल पर बंद हुआ है.

किस सेक्‍टर में तेजी, किसमें गिरावट

आज के कारोबार में मेटल और पीएसयू बैंक शेयरों में अच्‍छी खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्‍स 4 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्‍स 1 फीसदी मजबूत हुआ है. रियल्‍टी इंडेक्‍स में भी 1 फीसदी, आईटी इंडेक्‍स में करीब 1 फीसदी और ऑटो इंडेक्‍स में भी करीब 1 फीसदी तेजी है. एफएमसीजी इंडेक्‍स (FMCG Sector) लाल निशान में हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए.

Advertisment

Return Machine: छोटी कंपनियों का बड़ा कमाल, ये 40 शेयर बने 2022 के मल्‍टीबैगर, मिला 300% तक रिटर्न

आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में ब्‍लूचिप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 30 के 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि 5 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज टाटा ग्रुप शेयरों में अच्‍छा खासा एक्‍शन रहा है. आज टॉप गेनर्स में TATASTEEL, TATAMOTORS, LT, WIPRO, BAJFINANCE, ICICIBANK, SBI, TECHM, TITAN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HUL, ITC, NTPC, M&M शामिल हैं.

IPO Market: साल के अंत में आईपीओ से हाथ लगी निराशा, पिछली 4 लिस्टिंग रही कमजोर, आखिरी 2 पर भी ग्रे मार्केट खामोश

मेटल शेयरों में तेजी

आज के कारोबार में मेटल शेयरों में तेजी है. निफ्टी मेटल इंडेक्‍स 4 फीसदी मजबूत हुआ है. कारोबार में JINDALSTEL, NALCO, HINDALCO, TATASTEEL, SAIL, HINDCOPPER, JSWSTEEL, WELCORP, Vedanta, MOIL, HINDZINC, ADANIENT जैसे शेयरों में 1 से 8 फीसदी तेजी रही है.

publive-image

पीएसयू बैंक शेयरों में तेजी

आज के कारोबार में पीएसयू बैंक शेयरों में तेजी है. निफ्टी पर इंडेक्‍स 1 फीसदी मजबूत हुआ है. कारोबार में IOB, CENTRALBK, MAHABANK, UNIONBANK, UCOBANK, PNB, BANKINDIA, SBI, CANBK जैसे शेयरों में आधे से 6 फीसदी की तेजी रही है.

publive-image

Nasal Vaccine की कीमत तय

नाक से दी जाने वाली भारत बॉयोटेक (Bharat Biotech) की नेजल वैक्सीन के कीमतों का खुलासा हो गया है. बूस्टर डोज के तौर पर दी जाने वाली कंपनी की इंट्रानेजल वैक्सीन ‘इनकोवैक (iNCOVACC-r) निजी वैक्सीनेशन सेंटर पर 800 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगी. वहीं सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर स्लॉट बुक कराए लोगों को 325 रुपये की कीमत में मिलेगी. हैदराबाद की कंपनी में बनी नेजल वैक्सीन बुकिंग के लिए को-विन (Co-Win) प्लेटफार्म पर उपलब्ध है.

Nifty Sensex Stock Market Nse Nifty Bse Sensex