/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/dPcrGMcqUUSU0BYF8O1t.jpeg)
Stock Market Crash: शेयर बाजार में बिकवाली जारी है. सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज के कारोबार में घरेलू बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स में करीब 450 अंकों की गिरावट है. जबकि निफ्टी भी 18300 के नीचे बंद हुआ है. कारोबार में सबसे ज्यादा बिकवाली ऑटो और आईटी शेयरों में है. निफ्टी आईटी इंडेक्स 1 फीसदी टूट गया है. ऑटो इंडेक्स में 1.3 फीसदी कमजोरी आई है. फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं. वहीं बैंक, फाइनेंशियल और मेटल सहित अन्य सेक्टर में भी दबाव देखने को मिला है. फिलहाल सेंसेक्स में 461 अंकों की कमजोरी रही है और यह 61,338 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 146 अंक टूटकर 18269 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके पहले गुरूवार को भी शेयर बाजार (Stock Market) बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. आज सेंसेक्स 30 के 27 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HDFCBANK, HUL, NESTLEIND शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में DRREDDY, M&M, SBI, TCS, Titan, Wipro, NTPC शामिल हैं.
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में गिरावट रही है तो गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी टूटकर बंद हुए.ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 82 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.48 फीसदी पर है.
Mutual Funds के लिए BFSI स्टॉक बने फेवरेट, SBI, HDFC Bank समेत इन 10 शेयरों में जमकर लगाए पैसे
निवेशकों को 2.70 लाख करोड़ का झटका
बाजार की इस गिरावट में आज निवेशकों के करीब 2.70 लाख करोड़ साफ हो गए हैं. 15 दिसंबर को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,88,47,867.58 करोड़ था. जबकि आज 16 दिसंबर को क्लोजिंग पर यह 2,85,74,141.63 करोड़ पर बंद हुआ है.
Auto शेयरों में बिकवाली
आज के कारोबार में आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स 1.30 फीसदी कमजोर हुआ है. आज के कारोबार में ASHOKLEY, MOTHERSON, MRF, BAJAJ-AUTO, HEROMOTOCORP, BALKRISIND, BOSCHLTD, MARUTI, TATAMOTORS में 0.55 फीसदी से 2.5 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है.
IT शेयरों में बिकवाली जारी
IT शेयरों में बिकवाली जारी है. आज निफ्टी आईटी इंडेक्स 1 फीसदी के करीब कमजोर हुआ है. आज ट्रेडिंग में TCS, WIPRO, LTTS, Infosys, HCL Tech, PERSISTENT में 1 फीसदी से 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है.
Oil & Gas शेयरों में एक्शन
आज ऑयल एंड गैस शेयरों में एक्शन देखने को मिला है. S&P BSE Oil & Gas इंडेक्स में आज आधा फीसदी के करीब तेजी रही है. GAIL (India) में 2 फीसदी तक, Reliance Industries में 1 फीसदी तक, ONGC में 0.71 फीसदी तक, Adani Total Gas में 0.44 फीसदी तक और Indian Oil Corporation में 0.20 फीसदी तक तेजी रही.
2023: निफ्टी छू सकता है 21200 का लेवल
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार F&O शेयरों के बीच हाई लीवरेज यूफोरिया का संकेत रहा है, जिसके चलते पिछले दिनों बाजार में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली. ऐसा 2015, 2018 और 2020 में देखने को मिली. हालांकि, निफ्टी के रिकॉर्ड हाई के करीब रहने के बाद भी पिछले 15 सालों में पहली बार हम अपेक्षाकृत कम लीवरेज देख रहे हैं. हैवीवेट खासतौर से बैंकिंग और टेक्नोलॉजी सेक्टर में लो लीवरेज ही निफ्टी को पुश दे सकता है और यह 21200 की ओर मूव कर सकता है.