scorecardresearch

Stock Market: सैंटा क्‍लॉज ने भरा जोश, 1 दिन में निवेशकों ने कमाए 5.8 लाख करोड़, सेंसेक्‍स 721 अंक बढ़कर बंद

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 721 अंकों की तेजी रही है और यह 60,566 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 208 अंक बढ़कर 18015 के लेवल पर बंद हुआ.

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 721 अंकों की तेजी रही है और यह 60,566 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 208 अंक बढ़कर 18015 के लेवल पर बंद हुआ.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market: सैंटा क्‍लॉज ने भरा जोश, 1 दिन में निवेशकों ने कमाए 5.8 लाख करोड़, सेंसेक्‍स 721 अंक बढ़कर बंद

Stock Market Rally: शेयर बाजार में आज सैंटा क्‍लॉज रैली देखने को मिली है.

Stock Market Closing: शेयर बाजार में आज सैंटा क्‍लॉज रैली देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में जोरदार रिकवरी देखने कोमिली है. आज सेंसेक्‍स करीब 700 अंक मजबूत हुआ है. वहीं निफ्टी भी 18000 के पार पहुंच गया. पिछले हफ्ते सेंसेक्‍स करीब 2.43 फीसदी टूटकर बंद हुआ था. निफ्टी भी 17800 के नीचे आ गया था. फिलहाल सेंसेक्‍स में 721 अंकों की तेजी रही है और यह 60,566 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 208 अंक बढ़कर 18015 के लेवल पर बंद हुआ. इस दौरान ज्‍यादातर सेक्‍टर में अच्‍छी खरीदारी देखने को मिली है.

निवेशकों की 5.8 लाख करोड़ बढ़ी दौलत

शेयर बाजार (Stock Market) की इस तेजी में आज निवेशकों की दौलत में 5.5 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है. शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ तो बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,72,12,860.03 करोड़ था. वहीं आज बाजार की क्‍लोजिंग पर यह बढ़कर 2,77,99,810.07करोड़ हो गया.

Advertisment

Upcoming IPO: 2023 में रहेगा जोरदार एक्‍शन, लॉन्‍च हो सकते हैं 2022 से डबल आईपीओ, लिस्‍ट में ये बड़े नाम

किस सेक्‍टर में ज्‍यादा तेजी

आज के कारोबार में ज्‍यादातर सेक्‍टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी बैंक इंडेक्‍स 2.24 फीसदी मजबूत हुआ. पीएसयू बैंक इंडेक्‍स में 7 फीसदी के करीब तेजी रही है. मेटल इंडेक्‍स 2 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ. रियल्‍टी इंडेक्‍स में 2.5 फीसदी और ऑटो व फाइनेंशियल इंडेक्‍स में 1.5 फीसदी तो ऊएमसीजी इंडेक्‍स में 1 फीसदी तेजी रही. हालांकि फार्मा इंडेक्‍स करीब 1 फीसदी कमजोर हुआ.

Equity Funds: 2023 में म्‍यूचुअल फंड्स से करनी है कमाई, निवेश के लिए ये हैं बेस्‍ट स्‍कीम

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि 5 लाल निशान में. आज के टॉप गेनर्स में SBI, INDUSINDBK,TATASTEEL, ITC, BAJAJFINSV, AXISBANK, HDFCBANK, TATAMOTORS शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में
KOTAKBANK, TITAN, HUL, Sun Pharma शामिल हैं.

पीएसयू बैंक शेयरों में रैली

publive-image

ऑटो शेयरों में खरीदारी

publive-image

कोल इंडिया के निदेशक बने मुकेश चौधरी

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) में मुकेश चौधरी को निदेशक (मार्केटिंग) नियुक्त किया गया है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि चौधरी ने 23 दिसंबर को कार्यभार संभाल लिया. इससे पहले चौधरी रक्षा मंत्रालय में रक्षा उत्पादन विभाग में उप महानिदेशक थे.

NDTV के शेयरों में आज तेजी

NDTV के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली. इंट्राडे में शेयर 356 रुपये तक मजबूत हुआ. जबकि शुक्रवार को यह 341 रुपये पर बंद हुआ था. असल में NDTV के फाउंडर प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने अपनी 27.36 फीसदी हिस्सेदारी अडानी ग्रुप को बेचने का फैसला किया है.ऋ इस खबर के बाद शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. बता दें कि इस साल शेयर में करीब 200 फीसदी तेजी आ चुकी है.

Nifty Sensex Bse Stock Market Nse