/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/z5tpvGCIusBgclTGHkkz.jpeg)
Stock Market: आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में रैली लोट आई है.
Stock Market Closing: कोरोना और मंदी की आशंका से शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई. हालांकि बाद में बाजार ने गिरावट को रिकवर कर लिया. फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी 18200 के करीब बंद हुआ है. जबकि सेसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा तेजी रही. आज ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट बेहद कमजोर रहे हैं. आज एशियाई बाजारों में बिकवाली रही है. इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए थे. फिलहाल सेंसेक्स में 224 अंकों की तेजी रही और यह 61134 के स्तर पर बंद हुआ. यह आज के निचले स्तरों से 655 अंक मजबूत हुआ. जबकि निफ्टी 69 अंक बढ़कर 18191 के स्तर पर बंद हुआ.
किस सेक्टर में तेजी, किसमें गिरावट
आज के कारोबार में बैंक और मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 0.50 फीसदी और 1 फीसदी मजबूत हुए हैं. आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में भी खरीदारी रही. वहीं ऑटो, आईटी, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स कमजोर हुए.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर हरे निशान में तो 10 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, SBI, Airtel, HCLTECH, INDUSINDBK, Infosys, AXISBANK, TCS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATAMOTORS, HUL, Titan, Bajaj Fin, NTPC, TECHM शामिल हैं.
बैंक शेयरों में जोरदार रिकवरी
आज के कारोबार में बैंक शेयरों ने बाजार में जोश भरा. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत बंद हुआ. FEDERALBNK, BANKBARODA, SBI, INDUSINDBK, BANDHANBNK, AXISBANK, ICICIBANK, HDFCBANK, PNB जैसे शेयरों में आधे से 4 फीसदी तक तेजी रही है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/3pJj8BvIMk3HNhczbVwT.jpg)
मेटल शेयरों में खरीदारी
आज के कारोबार में मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी मेटल इंडेक्स 1 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है. APLAPOLLO, JSL, JINDALSTEL, TATASTEEL, JSWSTEEL, HINDALCO, VEDL, SAIL, HINDZINC, NALCO जैसे शेयरों में आधे से 7 फीसदी तक तेजी रही है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/hQqpKDMgJoQDO7KE7z5s.jpg)
ऑटो शेयरों पर दबाव
आज के कारोबार में ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला है. निफ्टी ऑटो इंडेक्स इंट्राडे में आधा फीसदी तक कमजोर हुआ था. कारोबार के अंत में भी यह गिरावट पर बंद हुआ. एफएमसीजी इंडेक्स में भी आधे फीसदी कमजोरी देखने को मिली है.
Investment: SBI की सुपरहिट 5 निवेश स्कीम, 2022 में मिला है 29% तक रिटर्न, क्या आपने किया है निवेश
KFin Technologies की कमजोर लिस्टिंग
साल 2022 के आखिरी महीने में आईपीओ मार्केट का रिटर्न बिगड़ गया. एक के बाद लगातार पांचवीं लिस्टिंग कमजोर देखने को मिल रही है. देश की सबसे बड़ी रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी केफिन टेक (KFin Tech) के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में कमजोर शुरूआत हुई है. शेयर के लिए इश्यू प्राइस 366 रुपये था, जबकि यह बीएसई परपर 369 रुपये पर लिस्ट होने के बाद फिसलकर 361 रुपये पर आ गया.