/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/Pwj0t6Lmti4PqdvtkRiW.jpg)
Share Market: आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है.
Sensex, Nifty Closing: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है. सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है. जबकि निफ्टी 17850 के करीअ बंद हुआ है. आज मेटल, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली रही है और तीनों इंडेक्स निफ्टी पर लाल निशान में बंद हुए. जबकि रियल्टी और ऑटो में खरीदारी रही. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स तकरीबन फ्लैट बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 124 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60,683 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 40 अंक टूटकर 17,857 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिला है. सेंसेक्स 30 के 12 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. वहीं 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, HDFC, LT, Airtel, HDFCBANK, SBI, TITAN शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में HCLTECH, TATASTEEL, ITC, RIL, ICICI Bank, Infosys, M&M शामिल हैं.
MSCI: अडानी ग्रुप के शेयरों का वेटेज घटाने का प्लान
मॉर्गन स्टैनले कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) के एक कदम के चलते अडानी गुप शेयरों में फिर गिरावट देखने को मिली है. MSCI ने अडानी ग्रुप शेयरों को इंडेक्स में बरकरार तो रखा है, लेकिन अपने कैलकुलेशन में 4 शेयरों में फ्री फ्लोट की संख्या घटा दी है. इंडेक्स प्रोवाइडर ने एक बयान में कहा कि उसने Adani Enterprises, Adani Total Gas, Adani Transmission और ACC के फ्री फ्लोट्स को कम कर दिया है. रॉयटर्स के मुताबिक इन 4 शेयरों में वेटेज घटाने का प्लान है. अडानी ग्रुप की बाकी कंपनियों के फ्री फ्लोट पहले जैसे ही रहेंगे. यह बदलाव 1 मार्च 2023 से प्रभाव में आएंगे.
M&M को 1528 करोड़ का मुनाफा
ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 13.5 फीसदी बढ़कर 1,528 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि पिछले साल की सामान तिमाही में M&M का नेट प्रॉफिट 1,335 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्यू 21,654 करोड़ रुपये रहा है. जबकि पिछले साल की सामान तिमाही में कंपनी ने 15,349 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था.
Crorepati Stock: 1 लाख को 1 करोड़ बनाने वाले 5 शेयर, 10 साल में 492 गुना तक बढ़ा निवेशकों का पैसा
Zomato पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने Zomato के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 126 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 51 रुपये के लिहाज से इसमें 145 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने Zomato में निवेश की सलाह दी है और 82 रुपये काटारगेट दिया है. जबकि गोल्डमैन सैक्स ने भी निवेश की सलाह बरकरार रखी है और 100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है.
अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट जारी
आज के कारोबार में Adani Enterprises में 10 फीसदी तक गिरावट रही है. हालांकि बाद में शेयर में रिकवरी आई. Adani Total Gas में 6 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. Adani Transmission में 5 फीसदी का लोअर सर्किट, Adani Power में 5 फीसदी का लोअर सर्किट, Adani Wilmar में 3 फीसदी गिरावट आई है. Adani Green Energy में 3 फीसदी, ACC में 2 फीसदी, NDTV में 3 फीसदी और अंबुजा सीमेंट में 1 फीसदी के करीब कमजोरी नजर आ रही है. सिर्फ Adani Ports ही हरे निशान में है.