scorecardresearch

Stock Market Closing: सेंसेक्‍स और निफ्टी भारी गिरावट पर बंद, बैंक शेयर टूटे; HDFC Bank, RIL, Tata Motors में एक्‍शन

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 671 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59135 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 177 अंक टूटकर 17,413 के लेवल पर बंद हुआ है.

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 671 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59135 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 177 अंक टूटकर 17,413 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Closing: सेंसेक्‍स और निफ्टी भारी गिरावट पर बंद, बैंक शेयर टूटे; HDFC Bank, RIL, Tata Motors में एक्‍शन

Share Market: आज कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेज गिरावट रही है.

Sensex, Nifty Closing: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेज गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 650 अंकों से अधिक कमजोर हुआ है तो निफ्टी 17400 के आस पास बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और ऑटो इंडेक्‍स में सबसे ज्‍यादा गिरावट देखने को मिली है. अमेरिका में बैंक शेयरों में बिकवाली का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 671 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59135 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 177 अंक टूटकर 17,413 के लेवल पर बंद हुआ है.

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स 1.5 फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुए हैं. आईटी, मेटल रियल्‍टी और ऑटो शेयरों में भी बिकवाली दिखी है. आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्‍स 30 के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में HDFCBANK, HDFC, INDUSINDBK, SBI, Axis Bank, LT, M&M, ICICI Bank, RIL शामिल हैं. जबकि TATAMOTORS, NTPC, MARUTI, POWERGRID, SUNPHARMA, TITAN, TECHM, ITC में बढ़त रही है.

Advertisment

Byju’s का बड़ा प्‍लान, Aakash के आईपीओ के पहले 2000 करोड़ जुटाने की तैयारी, निवेशकों को होगा फायदा

आज बाजार में गिरावट की वजह

Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि आज घरेलू बाजार पर ग्‍लोबल संकेत हावी हैं. SVB बैंक और क्रिप्टो करेंसी फाइनेंसर सिल्वर कैपिटल के शेयरों खासकर बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े शेयरों में गिरावट से अमेरिकी बाजार दबाव में रहा. घरेलू लेवल पर किसी नए डायरेक्‍शन की कमी है और वर्तमान में लंबे समय से बेहद अस्थिर वैश्विक संकेतों के चलते हाई लेवल पर बिकवाली का दबाव है. लेटेस्‍ट निगेटिव सेंटीमेंट यूएस-स्‍पेसिफिक है, और दुनिया भर के बाजारों पर इसका सिर्फ सेंटीमेंटल असर है. आज जारी किए गए यूएस जॉब डेटा और अगले सप्ताह जारी यूएस सीपीआई के आंकड़ों की अगुवाई में बाजार आगे भी अस्थिर रह सकता है.

Tata Technologies: कमाई का बेहतरीन मौका, टाटा ग्रुप की कंपनी लाने वाली है IPO, क्‍या है पूरा प्‍लान

Tata Technologies लाने वाली है IPO

अगर आप प्राइमरी मार्केट में पैसे लगाकर कमाई की सोच रहे हैं तो टाटा ग्रुप (Tata Group) मौका देने जा रहा है. करीब 19 साल बाद टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. इससे पहले साल 2004 टाटा ग्रुप की दमदार कंपनी TCS का आईपीओ आया था. टाटा टेक्नोलॉजीज ने प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के माध्यम से फंड जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के साथ एक मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (IPO) दायर किया है. टाटा टेक्नोलॉजीज टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है और कंपनी ने 9 मार्च को सेबी के पास DRHP फाइल किया था.

Made with Flourish

Global Surfaces IPO

अगले हफ्ते ग्लोबल सर्फेसेज (Global Surfaces) का आईपीओ खुलने जा रहा है. कंपनी का आईपीओ 13 मार्च 2023 को खुलेगा और निवेशक 15 मार्च तक आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 133 से 140 रुपये प्रति शेयर फिक्स कर लिया है. निवेशक 100 शेयर के एक लॉट के लिए कम से कम आवेदन कर सकते हैं. 23 मार्च 2023 को शेयर के लिस्टिंग होने की उम्मीद है.

Made with Flourish

निफ्टी, बैंक निफ्टी की कैसी रहेगी चाल

तकनीकी रूप से, निफ्टी एक बार फिर अपने 200-डीएमए से नीचे गिर गया है, हालांकि 17255 पर एक महत्वपूर्ण सपोर्ट है. अगर निफ्टी इस लेवल को बनाए रखने में सक्षम रहता है, तो बाजार में एक बार फिर से वापसी की उम्मीद की जा सकती है. जिसमें 17625 और 17800 महत्वपूर्ण रेजिस्‍टेंस लेवल के रूप में काम कर रहे हैं. लेकिन निफ्टी 17255 से नीचे जाता है तो इसमें 16800 के लेवल तक गिरावट आ सकती है. वहीं बैंक निफ्टी के लिए 50-DMA के करीब 41650 के लेवल पर रेजिस्‍टेंस है. जबकि 40400/40000 और इसके बाद 39500 के लेवल पर सपोर्ट है.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Banking Stocks