scorecardresearch

Stock Market Closing: IT-ऑटो शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्‍स और निफ्टी गिरावट पर बंद, TATASTEEL-INFY टॉप लूजर्स

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 176 अंकों की कमजोरी रही और यह 59,288 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 61 अंक टूटकर 17405 के लेवल पर बंद हुआ.

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 176 अंकों की कमजोरी रही और यह 59,288 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 61 अंक टूटकर 17405 के लेवल पर बंद हुआ.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Closing: IT-ऑटो शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्‍स और निफ्टी गिरावट पर बंद, TATASTEEL-INFY टॉप लूजर्स

Stock Market Closing: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुए.

Sensex, Nifty Closing: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुए. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में कमजोरी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स करीब 180 अंक कमजोर हुआ है. जबकि निफ्टी 17400 के करीब बंद हुआ. आज के कारोबार में आईटी, मेटल और ऑटो शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है. जबकि बैंक और फाइनेंशियल के अलावा रियल्‍टी शेयरों में तेजी रही. फिलहाल सेंसेक्‍स में 176 अंकों की कमजोरी रही और यह 59,288 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 61 अंक टूटकर 17405 के लेवल पर बंद हुआ.

आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्‍स 30 के 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ICICIBANK, KOTAKBANK, SBI, HDFC, NTPC, INDUSINDBK, HDFCBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, INFY, TATAMOTORS, TCS, M&M, LT, HCLTECH, RELIANCE शामिल हैं.

दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स IPO

Advertisment

वाहन कलपुर्जा विनिर्माता दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स ने अपने 412 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड 560 से 590 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का आईपीओ 1 मार्च को खुलकर 3 मार्च को बंद होगा. एंकर निवेशक 28 फरवरी को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे. आईपीओ के तहत 180 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे.

Stock Tips: इन 4 शेयरों में दिखा ब्रेकआउट, सिर्फ 30 दिन में दे सकते हैं 20% तक रिटर्न

स्पाइसजेट में 7.5% हिस्सेदारी लेगी कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स

किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन स्पाइसजेट ने पट्टे पर विमान देने वाली कंपनी कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स के बकाया 10 करोड़ डॉलर को इक्विटी शेयरों और अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचर (सीसीडी) में पुनगर्ठित किया है. कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स को 2.95 करोड़ डॉलर (244.28 करोड़ रुपये) मूल्य के शेयर 48 रुपये प्रति शेयर या सेबी द्वारा तय भाव, जो भी ऊंचा है, पर जारी करने की मंजूरी दी है. इस लेनदेन के बाद कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स के पास स्पाइसजेट की 7.5 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी होगी.

Made with Flourish

टेक महिंद्रा रेवेन्‍यू ‘रन रेट’

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टेक महिंद्रा को उम्मीद है कि जल्द चालू वित्त वर्ष के लिए वह 7 अरब डॉलर के राजस्व ‘रन रेट’ को हासिल करने की स्थिति में है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा कि इसमें से उसके दूरसंचार कारोबार का हिस्सा तीन अरब डॉलर होगा.

IT Sector: आईटी शेयरों में एक बार में न फंसाएं पैसा, धीरे धीरे निवेश से होगा फायदा, कम से कम 3 साल का बनाएं लक्ष्‍य

डॉ. रेड्डीज ने किया करार

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज की एक अनुषंगी ने आस्ट्रेलिया की कंपनी मेने फार्मा की अमेरिका के जेनेरिक उत्पाद पोर्टफोलियो के अधिग्रहण के लिए करार किया है. डॉ. रेड्डीज ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह सौदा 10.5 करोड़ डॉलर में हुआ है.

Made with Flourish

Airtel: 5जी ग्राहकों की संख्या 1 करोड़ के पार

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के नेटवर्क पर 5जी ग्राहकों की संख्या एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. कंपनी ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि वह मार्च, 2024 के अंत तक सभी कस्बों और महत्वपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों तक एयरटेल 5जी सेवाएं पहुंचाने के लिए अच्छी स्थिति में है.

Sbi Infosys Tata Motors Icici Bank Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Tata Steel Tcs