/financial-express-hindi/media/post_banners/F6AxZjEAIX7Zo3MOO0ku.jpg)
Share Market: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है.
Sensex, Nifty Closing: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शानदार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स में करीब 600 अंकों की बढ़त रही है. जबकि निफ्टी 17550 के पार पहुंच गया है. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 583 अंकों की तेजी रही है और यह 59,689.31 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 159 अंक बढ़कर 17,557.05 के लेवल पर बंद हुआ है. इस बीच निवेशकों की दौलत में करीब 2 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.
आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी, मेटल समेत ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. वहीं ऑटो इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी दिखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर हरे निशान में तो 8 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में LT, HDFC, HDFCBANK, ITC, SUNPHARMA, HUL, TITAN, TCS, INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, INDUSINDBK, NTPC, SBIN, MARUTI शामिल हैं.
RIL, Jio ने जुटाया 5 अरब डॉलर का कर्ज
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसकी दूरसंचार इकाई जियो इन्फोकॉम ने विदेशी मुद्रा लोन के रूप में विभिन्न बैंकों के समूह से दो बार में कुल पांच अरब डॉलर जुटाए हैं, जो भारत के कॉरपोरेट इतिहास में सबसे बड़ा सिंडिकेट कर्ज (बैंकों/वित्तीय संस्थानों के समूह से लिया गया ऋण) है. सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताह रिलायंस ने 55 बैंकों से तीन अरब डॉलर जुटाए थे, वहीं रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने 18 बैंकों से अतिरिक्त दो अरब डॉलर का कर्ज लिया है. उन्होंने बताया कि तीन अरब डॉलर का कर्ज 31 मार्च तक लिया जा चुका था जबकि दो अरब डॉलर इसी हफ्ते मंगलवार को जुटाए गए हैं.
अडानी ग्रुप शेयर बनेंगे मल्टीबैगर्स: GQG पार्टनर्स
जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners ) के को-फाउंडर और चैयरमैन राजीव जैन ( Rajiv Jain) ने अडानी ग्रुप पर एक बार फिर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा है कि अडानी ग्रुप की जिन कंपनियों में उन्होंने पैसा लगाया है, उनके शेयर मल्टीबैगर साबित होंगे. ब्लूमबर्ग को एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनका जो पैसा अडानी ग्रुप स्टॉक्स में लगा है, उससे उनको 5 साल में 100 फीसदी रिटर्न मिलने का भरोसा है. बता दें कि राजीव जैन पिछले महीने में तब जोरदार चर्चा में आए थे, जब उन्होंने तमाम निगेटिव सेंटीमेंट को दरकिनार कर अडानी ग्रुप कंपनियों में करीब 200 करोड़ डॉलर यानी 15446 करोड़ रुपये निवेश किया था.
लार्सन एंड टूब्रो को 7,000 करोड़ के ठेके मिले
निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने बताया कि पश्चिम एशिया क्षेत्र में उसे 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के ठेके मिले हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसे जो ठेके मिले हैं उनमें विभिन्न नई अपतटीय सुविधाओं के लिए इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और स्थापना के साथ-साथ मौजूदा प्रतिष्ठानों के साथ एकीकरण शामिल हैं. कंपनी को पश्चिम एशिया के एक प्रतिष्ठित ग्राहक से हाइड्रोकार्बन कारोबार के लिए बड़े ठेके मिले हैं.
भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां धीमी पड़ी
भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां मार्च में धीमी पड़ गईं, जो फरवरी में 12 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गईं थीं. एक सर्वेक्षण में बुधवार को बताया गया कि नए कारोबारी ठेके मिलने की रफ्तार धीमी रहना इसकी वजह है. मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक फरवरी के 59.4 से घटकर मार्च में 57.8 हो गया. सेवा पीएमआई का सूचकांक लगातार 20वें महीने 50 से ऊपर बना हुआ है. खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) की भाषा में 50 से ऊपर अंक का मतलब है कि गतिविधियो में विस्तार हो रहा है, जबकि 50 से कम अंक संकुचन को दर्शाता है.