scorecardresearch

Stock Market Closing: IT शेयरों ने भरा जोश, सेंसेक्‍स और निफ्टी जोरदार तेजी पर बंद; RIL, Airtel, HUL में दिखा एक्‍शन

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 243 अंकों की तेजी रही है और यह 61275 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 92 अंक बढ़कर 18,022 के लेवल पर बंद हुआ है.

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 243 अंकों की तेजी रही है और यह 61275 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 92 अंक बढ़कर 18,022 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Closing: IT शेयरों ने भरा जोश, सेंसेक्‍स और निफ्टी जोरदार तेजी पर बंद; RIL, Airtel, HUL में दिखा एक्‍शन

Closing Bell: घरेलू शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली है.

Sensex, Nifty Closing: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली है. बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई थी, लेकिन बाद में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में 250 अंकों के करीब तेजी रही है. जबकि निफ्टी 18000 के पार बंद हुआ है. आज के कारोबार में IT, ऑटो और रियल्‍टी शेयरों में अच्‍छी खरीदारी रही है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 243 अंकों की तेजी रही है और यह 61275 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 92 अंक बढ़कर 18,022 के लेवल पर बंद हुआ है.

Escorts Kubota: झुनझुनवाला का ये मल्‍टीबैगर शेयर पार करेगा 2500 रु का भाव, या 1900 रु तक होगा कमजोर

किस सेक्‍टर में खरीदारी, किनमें बिकवाली

Advertisment

आज के कारोबार में IT, ऑटो और रियल्‍टी शेयरों में अच्‍छी खरीदारी रही है. निफ्टी पर आईटी और ऑटो इंडेक्‍स 1 फीसदी मजबूत हुए हें. जबकि रियल्‍टी इंडेक्‍स में भी 1 फीसदी से ज्‍यादा तेजी रही. बैंक, फाइनेंशियल और मेटल इंडेक्‍स भी हरे निशान में बंद हुए हें. जबकि एफएमसीजी लाल निशान में.

म्‍यूचुअल फंड्स ने Paytm, Nykaa, Zomato जैसे न्‍यू एज स्‍टॉक में जमकर लगाया पैसा, अडानी ग्रुप स्‍टॉक पर बनाई ये स्‍ट्रैटेजी

टॉप गेनर्स और लूजर्स

आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 30 के 20 शेयर हरे निशान में बंद हुए. जबकि 8 लाल निशान में. आज के टॉप गेनर्स में TECHM, RIL, BAJAJFINSV, Airtel, M&M, TATASTEEL, TATAMOTORS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HUL, ITC, SUNPHARMA, LT, INDUSINDBK, HDFC, Axis Bank शामिल हैं.

Made with Flourish

वेदांता ने घटाया कर्ज

अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने निवेशकों की चिंताएं दूर करने के लिए मौजूदा वित्त वर्ष में अपने कर्ज बोझ में 200 करोड़ डॉलर तक की कटौती की है. वेदांता लिमिटेड की प्रमुख कंपनी वेदांता रिसोर्सेज की वेबसाइट के मुताबिक, उसपर मार्च, 2022 के अंत में 9.66 अरब डॉलर का भारी कर्ज था. हालांकि, कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष में अबतक बकाया कर्जों के पुनर्भुगतान और उधारियों के जरिये इस कर्ज बोझ को घटाकर 7.7 अरब डॉलर पर लाने में सफलता हासिल की है.

Made with Flourish

NSE का CME के साथ करार

देश के प्रमुख शेयर बाजार एनएसई ने डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल एवं प्राकृतिक गैस अनुबंधों के लिए डेरिवेटिव मार्केटप्लेस सीएमई ग्रुप के साथ एक डेटा लाइसेंस समझौता किया है. एनएसई ने इस समझौते की जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत सीएमई ग्रुप के डेरिवेटिव मंच पर डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल एवं गैस अनुबंधों को लिस्‍ट करने, व्यापार करने और उनका निपटान करने की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही एनएसई पर उपलब्ध उत्पादों की पेशकश का दायरा बढ़ जाएगा.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Hul Ril Tata Steel Tech Mahindra