/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/JVzDQVeewxebLKWRvhRk.jpeg)
Share Market: आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बढ़ा है.
Sensex, Nifty Closing: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव रहा है. कारोबार की शुरूआत सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में खुले, लेकिन कुछ देर बाद रिकवरी आ गई. हालांकि दोपहर तक बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. कारोबार के अंत में निफ्टी 17300 के करीब आ गया. सेंसेक्स भी 300 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है. फार्मा और आईटी शेयरों ने दबाव बढ़ाया. फिलहाल सेंसेक्स में 326 अंकों की गिरावट रही है और यह 58,962 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 79 अंक टूटकर 17,313 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 10 शेयर हरे निशान में हैं तो 20 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ASIANPAINT, POWERGRID, ULTRACEMCO, TATAMOTORS, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में RIL, Tata Steel, Infosys, ITC, Bajaj Finance, Axis Bank, HUL, Airtel शामिल हैं. आज के कारोबार में फार्मा, आईटी और FMCG शेयरों में बिकवाली रही है. वहीं रियल्टी और ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स तकरीबन फ्लैट बंद हुए.
कल खुलेगा दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स का आईपीओ
साल 2023 में आईपीओ मार्केट का सूखा खत्म होने जा रहा है. करीब 2 महीने बाद मेनबोर्ड पर पहला आईपीओ (IPO) 1 मार्च को खुलेगा. ऑटोमोटिव कम्पोनेंट कंपनी दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ में 1 मार्च से 3 मार्च तक निवेशक पैसा लगा सकते हैं. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 560-590 रुपये तय कर दिया है. आईपीओ के तहत 180 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के निवेशक और अन्य शेयरधारक 39.34 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे.
IPO Market: आपने भी आईपीओ में लगाया था पैसा, फायदा हुआ या नुकसान? 1 साल का चेक करें रिटर्न चार्ट
3 कंपनियों के IPO को सेबी की हरी झंडी
कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी ने तीन कंपनियों के आईपीओ को हरी झंडी दिखा दी है. इनमें फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड (FirstMeridian Business), आईआरएम एनर्जी लिमिटेड (IRM Energy) और लोहिया कॉर्प (Lohia Corp) शामिल हैं. इन्हें अपना इश्यू लाकर फंड जुटाने की मंजूरी मिल गई है. इन कंपनियों ने सितंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच अपने प्रारंभिक आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे. इन्हें 21-24 फरवरी के दौरान सेबी की हरी झंडी मिली.
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दूसरा अग्रिम जीडीपी अनुमान
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय दिसंबर तिमाही के आंकड़ों के साथ वित्तवर्ष 2022-23 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का दूसरा अग्रिम अनुमान मंगलवार शाम को जारी करेगा. मंत्रालय वित्तवर्ष 2021-22 के लिए आर्थिक वृद्धि का संशोधित अनुमान भी जारी करेगा. पिछले साल मई में इसके 8.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था. पिछले महीने जारी किए गए पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार, वित्तवर्ष 2022-23 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7 प्रतिशत रह सकती है.
भारत 2047 तक बनेगा विकसित राष्ट्र: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि भारत बड़े स्तर पर एक आधुनिक डिजिटल बुनियादी ढांचा तैयार कर रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि डिजिटल क्रांति का लाभ सभी तक पहुंचे. उन्होंने उद्योग से ऐसे अनुपालनों की एक सूची तैयार करने को कहा, जिन्हें खत्म किया जा सकता है.